scorecardresearch
 

बदमाशों पर लागू हो 'योगी फार्मूला', किया जाए एनकाउंटर... बॉलीवुड सिंगर ने की मूसेवाला को इंसाफ दिलाने की मांग

सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने उनकी लाश पर 24 गोलियों के निशान पाये हैं. इनमें से सिर्फ़ एक को छोड़ कर सभी की सभी गोलियां उनके जिस्म के आर-पार निकल गई थी. जो इकलौती गोली उनके जिस्म में मिली, वो उनके सिर की हड्डी में फंसी रह गई थी.

Advertisement
X
सिद्धू मूसे वाला की गोली मार कर हत्या
सिद्धू मूसे वाला की गोली मार कर हत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
  • पोस्टमार्टम में सिर में मिली गोली

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) के बाद राज्य में खलबली मची हुई है. जहां एक तरफ बीजेपी, सूबे की आप सरकार को घेर रही है तो दूसरी तरफ एक और सिंगर मनकीरत औलख ने अपनी जान को खतरा बताया है. इसी बीच बॉलीवुड के फेमस सिंगर फाजिलपुरिया ने गैंगस्टर्स का यूपी के तर्ज पर एनकाउंटर करने की मांग की है. फाजिलपुरिया ने कहा कि यूपी सरकार के क्राइम पर कंट्रोल पर नजर फेरे तो वहां बदमाशों और गैंगस्टर में योगी सरकार का डर है.

Advertisement

फाजिलपुरिया ने कहा कि यूपी की तर्ज पर पंजाब ही नहीं सभी राज्यों में सरकारों की कानून व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए. सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद कोई भी खुलकर सपोर्ट में नहीं खड़ा हो पा रहा है. बॉलीवुड सिंगर ने कहा कि सभी कलाकार एक जुट होकर खड़े हों और सरकार पर दबाव बनाएं. सभी को सिद्धू मूसे वाला को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आना चाहिए.

बता दें कि पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार (30 मई) रात पोस्टमार्टम हुआ और मंगलवार (31 मई) दोपहर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.

सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में हुआ. फैन्स और परिवारवालों ने नम आंखों से सिंगर को विदा किया. पूरे परिवार के लिए यह दुख की घड़ी है. बता दें कि पंजाब पुलिस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला पर 30 राउंड फायर किए गए. पोस्टमार्टम से भी पता चला है कि सिद्धू के शरीर में 24 गोलियों के घाव थे. एक गोली सिर की हड्डी में फंसी हुई थी. बॉडी के दूसरे पार्ट्स में भी अंदरूनी चोटें लगी हुई थीं.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement