scorecardresearch
 

फर्जी निकली बम की धमकी, 15 घंटे की जांच के बाद जामनगर से गोवा पहुंचा रूसी विमान

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट आखिरकार 15 घंटे बाद गोवा लैंड कर चुकी है. जामनगर में बम की सूचना के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. जामनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर ने लाउंज में रात बिताई. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने विमान और यात्रियों के सामान की गहन जांच की पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

Advertisement
X
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह के बाद जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह के बाद जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट आखिरकार 15 घंटे बाद अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच गई है. सोमवार को फ्लाइट ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जामनगर में बम की सूचना के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अब फ्लाइट गोवा एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 236 यात्रियों और आठ क्रू मेंबर टीम के सदस्यों के साथ मास्को से गोवा फ्लाइट को बम की धमकी के बाद सोमवार रात जामनगर हवाईअड्डे पर उतार दिया गया.

Advertisement

लाउंज में कटी रात
जामनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर ने लाउंज में रात बिताई. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने विमान और यात्रियों के सामान की गहन जांच की पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

2.39 बजे गोवा एयरपोर्ट पर लैंडिंग
आपात स्थिति में उतरने के 15 घंटे से अधिक समय बाद मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर सभी यात्रियों और क्रू मेंबर दल के सदस्यों को लेकर विमान ने जामनगर हवाईअड्डे से उड़ान भरा और दोपहर 2.39 बजे गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर लैंड कर गया.

जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और जामनगर पुलिस की टीमों ने मंगलवार सुबह विमान की जांच पूरी कर ली और कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

आधी रात पहुंची NSG टीम
स्थानीय पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने सोमवार रात विमान की जांच शुरू की. बाद में आधी रात के करीब अहमदाबाद से पहली एनएसजी टीम पहुंची. डेलू ने कहा कि एनएसजी की एक और टीम दिल्ली से तड़के करीब तीन बजे पहुंची.

Advertisement

इससे पहले जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारधी ने बताया कि जामनगर एयरफाॅर्स बेस ने हमें बम की धमकी के बारे में सूचित किया. शायद, यह धमकी गोवा एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को मिली थी. तलाशी पूरी कर ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement