scorecardresearch
 

सबको साथ लेकर चलने की बात करते थे मनमोहन सिंह, परिवार ने झेला था विभाजन का दर्द

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. (फाइल फोटो)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. (फाइल फोटो)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म अविभाजित पंजाब (अब पाकिस्तान में) के एक गांव में हुआ था और उनके परिवार ने विभाजन की त्रासदी झेली थी. शायद यही कारण है कि सिंह अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अक्सर सांप्रदायिक सद्भाव की बात करते थे. भारत में आर्थिक सुधारों का सूत्रपात करने वाले सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. उनका जन्म पंजाब प्रांत के पश्चिमी क्षेत्र गाह में हुआ था जो अब पाकिस्तान में आता है. सिंह एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे और भारत समेत विदेशों में उनका काफी सम्मान था.

Advertisement

ऑक्सफ़ोर्ड से ली डिग्री
वेबसाइट 'PMIndia.gov' पर दी गई जानकारी के अनुसार, 'डॉ. सिंह ने 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक की पढ़ाई की. उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से 1957 में अर्थशास्त्र में फर्स्ट क्लास ऑनर्स डिग्री हासिल की.' इसके बाद सिंह ने 1962 में ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के नफ़ील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी.फिल की डिग्री हासिल की. ​​उन्होंने 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए.

मनमोहन सिंह कम बोलने वाले लेकिन बहुत ज्ञान वाले व्यक्ति थे. वे अक्सर सांप्रदायिक सद्भाव और लोकतांत्रिक मूल्यों की बात करते थे, जो एक राष्ट्र के रूप में भारत का मूल हैं. साल 2004 में अमृतसर में एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी जड़ों को याद किया था.

उन्होंने कहा था, 'गुरु ग्रंथ साहिब का सम्मान करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता कि हम एक-दूसरे के साथ शांति से रहने और प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने की शिक्षाओं का पालन करें. हमें बातचीत के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान निकालना सीखना चाहिए, साथ ही अपने साथियों का सम्मान करना सीखना चाहिए, चाहे उनकी स्थिति, पंथ या जाति कुछ भी हो.'

Advertisement

7 दिन का राजकीय शोक
मनमोहन सिंह के निधन के बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement