scorecardresearch
 

चेन्नई: 24 वर्षीय बॉक्सर की बेरहमी से हत्या, बचाने आए दोस्त पर भी किया जानलेवा हमला

चेन्नई में एक 24 वर्षीय बॉक्सर की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि उसके दोस्त को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. मृतक पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस का कहना है कि बुधवार रात हमलावरों ने बॉक्सर को घेरकर हमला किया. भागने की कोशिश करने पर पीछा किया और धारदार हथियार से हमला किया.

Advertisement
X
बॉक्सर, जिस पर किया गया हमला. (File)
बॉक्सर, जिस पर किया गया हमला. (File)

चेन्नई के त्रिप्लिकेन इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक 24 साल के बॉक्सर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उसके दोस्त पर भी जानलेवा हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बॉक्सर पर कुछ लोगों ने घेरकर हमला किया था. जब उसने भागने की कोशिश की तो पीछा कर बुरी तरह काट डाला.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दानुष के रूप में हुई है, जो त्रिप्लिकेन का रहने वाला था. 24 साल का दानुष एक बॉक्सर था. वह तमिलनाडु स्टेट को लीड कर चुका था. इस समय वह पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. दो हफ्ते पहले उसके इलाके में एक झगड़े के मामले में उसका नाम सामने आया था.

यह भी पढ़ें: इंदौर में स्पेशल आर्म्ड फोर्स के इंस्पेक्टर की हत्या, सड़क पर लाश मिलने से हड़कंप, कातिल की तलाश में जुटी पुलिस

बुधवार की रात दानुष अपने घर के पास था, तभी अचानक एक गैंग ने उसे घेर लिया. बदमाशों ने उस पर हमला किया. जब वह जान बचाने के लिए भागने लगा तो उन्होंने पीछा कर उसे बेरहमी से काट डाला. इस दौरान दानुष का दोस्त अरुण भी मौजूद था, उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उसके गले पर गहरी चोट आई है.

Advertisement

इस घटना की सूचना मिलते ही आइस हाउस पुलिस मौके पर पहुंची और दानुष के शव को कब्जे में लेकर रॉयपेट्टाह गवर्नमेंट हॉस्पिटल भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे कौन लोग थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement