scorecardresearch
 

बेंगलुरू: ट्रैफिक जाम में फंसे लड़का-लड़की को हुआ प्यार, की शादी!

ट्रैफिक जाम ने एक शख्स की जिंदगी बदलकर रख दी. खुद शख्स ने इस बारे में बताया है. सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट वायरल हो रही है. उसने बताया कि कैसे बेंगलुरू के जाम में फंसने के दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया और फिर बाद में उसी लड़की से उसकी शादी भी हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (गेटी)
सांकेतिक फोटो (गेटी)

ट्रैफिक जाम भारत में एक आम समस्या है, खास कर बड़े शहरों में. अक्सर किसी ना किसी ना चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या से दो चार होना ही पड़ता है. ऐसे में लोगों का परेशान होना लाजिमी है. लेकिन इसी ट्रैफिक जाम ने एक शख्स की जिंदगी बदल दी. खुद शख्स ने इस बारे में बताया है. सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट वायरल हो रही है. 

Advertisement

दरअसल, एक रेडिट यूजर ने बताया कि कैसे बेंगलुरू के जाम में फंसने के दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो गया और फिर बाद में उसी लड़की से उसकी शादी भी हो गई. 

ट्रैफिक में फंसे, प्यार हुआ फिर कर ली शादी

रेडिट यूजर ने लिखा कि एक दिन वह अपनी महिला मित्र को छोड़ने जा रहा था. जैसे ही सोनी वर्ल्ड सिग्नल के पास पहुंचा, जाम में फंस गया. एजीपुरा फ्लाईओवर का निर्माणकार्य चल रहा था, जिसके चलते लंबा ट्रैफिक जाम लगा था.

यूजर ने बताया- हमें भूख लग रही थी. इसलिए हमने दूसरा रूट लिया और पास के एक होटल में जाकर डिनर किया. रात का ये डिनर दोनों का पहला रोमांटिक डिनर भी हो गया. 

यूजर ने आगे लिखा कि जिस लड़की के साथ डिनर किया उससे मेरी अच्छी दोस्ती हो गई. उस दिन के बाद हम एक दूसरे के करीब आ गए. करीब 3 साल तक उसे डेट किया और फिर उसी से शादी भी कर ली.

Advertisement

यूजर ने बताया कि उनकी शादी को 2 साल पूरे हो गए हैं. हालांकि, जिस फ्लाईओवर की वजह से वो जाम में फंसे थे, उसका निर्माणकार्य अभी भी चल रहा है.

रेडिट पर किए गए पोस्ट को ट्विटर पर शेयर किया गया जहां इस पोस्ट को 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. यूजर्स इस अनोखी लव स्टोरी पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने बेंगलुरु ट्रैफिक जाम को लेकर अपने अनुभव भी शेयर किये हैं.

Advertisement
Advertisement