scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में ब्रेकफास्ट, बिहार में लंच और असम में डिनर... 24 घंटे के अंदर तीन राज्यों में पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने 24 घंटे के अंदर भारत के तीन राज्यों का दौरा किया. वह 23 फरवरी को मध्य प्रदेश पहुंचे थे. फिर 24 फरवरी को मध्य प्रदेश से बिहार गए और वहां से असम के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने इन तीनों राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की.

Advertisement
X
 बिहार में एनडीए के सहयोगियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मखाने की माला पहनाकर स्वागत किया. (Photo: X/@narendramodi)
बिहार में एनडीए के सहयोगियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मखाने की माला पहनाकर स्वागत किया. (Photo: X/@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 घंटे में तीन राज्यों का मैराथन दौरा किया. उन्होंने 24 फरवरी को सुबह का नाश्ता मध्य प्रदेश में किया, दोपहर का भोजन बिहार में और रात का खाना असम में खाया. दरअसल, पीएम मोदी 23 फरवरी को ही मध्य प्रदेश पहुंच गए थे. उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निमंत्रण पर छतरपुर के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी. 

Advertisement

इस अस्पताल का निर्माण बागेश्वर धाम ट्रस्ट की ओर से कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य वंचित पृष्ठभूमि के कैंसर रोगियों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करना है. अस्पताल अत्याधुनिक कीमोथेरेपी और कैंसर उपचार सुविधाओं से सुसज्जित होगा. इसके अगले दिन यानी 24 फरवरी को पीएम मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. पीएम ने राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण किया, जिनमें उद्योग, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, जीसीसी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन और फिल्म निर्माण से जुड़ी नीतियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार की रैली में नीतीश कुमार को सिर्फ 'लाडला' बोलकर क्यों रुक गए PM मोदी? देखें स्पेशल रिपोर्ट

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड समूह के अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के हेड ऑफ ग्लोबल ऑपरेशंस राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी ने हिस्सा लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी का गुवाहाटी दौरा, झुमोर विनंदनी कार्यक्रम में असम की सांस्कृतिक धरोहर का भव्य प्रदर्शन

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार पहुंचे. यहां उन्होंने भागलपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक जनसभा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. पीएम मोदी ने इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. बिहार के एनडीए सहयोगियों ने प्रधानमंत्री को मखाने की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: अब मोदी का 'मिशन बिहार', क्या BJP का चुनावी फॉर्मूला तैयार? देखें हल्ला बोल अंजना के साथ

बिहार के बाद पीएम मोदी सोमवार शाम को असम के दौरे पर पहुंचे. यहां गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित 'झुमोइर बिनंदिनी 2025' कार्यक्रम में शामिल हुए. स्टेडियम में, प्रधानमंत्री मोदी ने चाय की बागवानी से जुड़े जनजाति समुदाय के लगभग 9,000 कलाकारों द्वारा झुमुर नृत्य का प्रदर्शन देखा. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी पीएम मोदी को राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक कला से जुड़े उपहार भेंट किए.

Live TV

Advertisement
Advertisement