14 December 2021, Breaking News Today Updates: 14 December 2021, Breaking News Today Updates: आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वाराणसी दौरे का आज (मंगलवार) को दूसरा दिन है. दूसरी तरफ संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है. बाकी बड़ी खबरों आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा शासित राज्यों के दर्जनों मुख्यमंत्रियों और उनके परिजनों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का किया भ्रमण. वाराणसी चंदौली सीमा पर पड़ाव इलाके में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर सभी लोगों ने की पुष्पांजलि. वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर बनारस आए हुए हैं बीजेपी के तमाम बड़े नेता और मुख्यमंत्री और उनके परिवार
मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. बताया गया है कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. दूसरे कई दिग्गज नेता भी इस बैठक का हिस्सा बने. अभी तक बैठक को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. ( सुप्रिया भारद्वाज इनपुट)
कल देर रात सीएम योगी संग बनारस की सड़कों पर गए पीएम मोदी ने अब उस अनुभव के बारे में विस्तार से बताया है. वे कहते हैं कि मैं जैसे ही देर रात विकास का निरीक्षण करने गया, मैंने देखा कि रेलवे स्टेशन तो पूरा बदल गया है. जैसा सौंदर्यीकरण किया गया है, वो देखने लायक है. आज मैं कह सकता हूं कि काशी के कौशल को नई ताकत दे दी गई है.
पीएम मोदी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अब केदारनाथ में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. उनकी माने तो रिकॉर्ड संख्या में लोग बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अब यात्रा को पहले की तुलना में काफी सुलभ कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी देश को नई दिशा दे रहा है. पहले वाराणसी की बदहाली देख लोग निराश हो जाते थे, लेकिन अब असल परिवर्तन दिखता है. सड़के सुधर गई हैं, तेज गति से नई सड़कें बन रही हैं, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की. यह बैठक चार घंटे से ज्यादा चली. मीटिंग में शामिल इन मुख्यमंत्रियों ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुशासन (good governance) को कैसे और बेहतर किया जा सकता है. (इनपुट - हिमांशू मिश्रा)
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जौनपुर में समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की आहट अब निर्वाचन आयोग के दौरे के साथ ही धमक में बदलती जा रही है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की टीम बुधवार से पंजाब दौरे पर जा रही है. पांच राज्यों में पंजाब पहला राज्य है जहां मुख्य चुनाव आयुक्त के अगुवाई में दोनों चुनाव आयुक्त भी साथ जा रहे हैं. पंजाब के दौरे के बाद गोवा का नंबर आएगा. गोवा का दौरा अगले हफ्ते से होगा. इसके बाद उत्तराखंड और फिर उत्तर प्रदेश का नंबर आएगा. फिर मणिपुर का दौरा होगा. (इनपुट - संजय शर्मा)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन किया. यहां राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं. जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहती है, उनपर हमें बहस नहीं करने दी जाती. जहां विपक्ष आवाज़ उठाने की कोशिश की जाती है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है. ये लोकतंत्र की हत्या है. प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं. लोकतंत्र को चलाने का यह कोई तरीका नहीं है.
राज्यसभा में सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज विपक्षी पार्टियों ने प्रदर्शन किया. इसमें विपक्षी पार्टियों ने मार्च निकाला, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल थे. विपक्षी दलों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग शुरू हो गई है.
PM Narendra Modi chairs a meeting of the Chief Ministers of BJP-ruled states in Varanasi pic.twitter.com/ko43inQX7x
— ANI UP (@ANINewsUP) December 14, 2021
#WATCH | PM Narendra Modi chairs a meeting of the Chief Ministers of BJP-ruled states in Varanasi, Uttar Pradesh pic.twitter.com/kQ1qjVtbzk
— ANI UP (@ANINewsUP) December 14, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ एक ही कार में मुख्यमंत्रियों की बैठक के लिए पहुंचे. (इनपुट - हिमांशू मिश्रा)
पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है. इसके लिए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पहुंचने लगे हैं. (इनपुट - हिमांशू मिश्रा)
वाराणसी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बातों से कोई प्रोजेक्ट नहीं बनता है, करने से बनता है. मोदी के विजन और इंप्लीमेंटेशन के साथ योगी के तरीके का ही असर है कि विश्वनाथ धाम में ऐसा लगता है कि कैलाश में बैठे हैं. यह बातें कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उस वक्त की जब वह अपनी वह अपनी पत्नी के साथ विश्वनाथ धाम से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके निकल रहे थे.
उनसे पूछा गया था कि विश्वनाथ धाम पर विपक्ष के हमलों और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ओर से विश्वनाथ धाम को उनके द्वारा शुरू करने का दावा किया जा रहा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगे बताया कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ और आज उनके दर्शन हो गए. उन्होंने कहा कि मैं बहुत प्रसन्न हूं कि सुबह सुबह सूर्योदय के साथ भगवान विश्वनाथ का दर्शन हुआ है. (इनपुट - रोशन जायसवाल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वाराणसी दौरे का आज (मंगलवार) को दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. इसके अलावा वह स्वर्वेद महामंदिर के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इससे पहले सोमवार को पीएम ने काशी कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.