scorecardresearch
 
Advertisement

Breaking News in Hindi, 26 October 2021 के मुख्य खबर और समाचार: गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में नौसेना के 5 अधिकारी गिरफ्तार

aajtak.in | 27 अक्टूबर 2021, 1:15 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 26 अक्टूबर 2021 की खबरें और समाचार: आज क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं, समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच आरोप और सफाई का दौर भी जारी रहा. इधर, बिहार में होने जा रहे उपचुनाव से पहले नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो पर जुबानी हमला बोला.

पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 26 अक्टूबर 2021 की खबरें और समाचार: नमस्कार आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में बुधवार को भी सुनवाई होगी. वहीं, समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच आरोप और सफाई का दौर भी जारी रहा. इसके अलावा बाकी अन्य बड़ी खबरों को भी आप आजतक.इन पर पढ़ सकते हैं.

12:54 AM (3 वर्ष पहले)

गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में नौसेना के 5 अधिकारी गिरफ्तार

Posted by :- Surendra Verma

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक  किलो क्लास सबमरीन के आधुनिकीकरण से संबंधित गोपनीय जानकारी लिक करने के संबंध में भारतीय नौसेना के एक सेवारत, नौसेना के दो पूर्व अधिकारियों और दो निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने नौसेना के एक अधिकारी सहित कुछ लोगों द्वारा गोपनीय सूचना लीक होने की सूचना मिलने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (इनपुट-मुनीष)

10:55 PM (3 वर्ष पहले)

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मुंबई पहुंचे

Posted by :- Tirupati Srivastava

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मुंबई पहुंच गए हैं. मीडिया ने जब समीर वानखेड़े से राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा तो वो हंसने लगे. उन्होंने कहा कि आप क्या सवाल पूछ रहे हैं, आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं? जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये यह अच्छा है और वास्तव में अच्छा है. 

8:18 PM (3 वर्ष पहले)

कैदियों को आत्मसमर्पण करने का निर्देश

Posted by :- Tirupati Srivastava

कोरोना महामारी के आधार पर जमानत पर रिहा हुए विचाराधीन कैदियों की अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी कैदियों को चरणबद्ध तरीके से आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है. 

7:56 PM (3 वर्ष पहले)

ईडी की याचिका पर नवंबर में सुनवाई 

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली हाईकोर्ट ने को कहा कि वो ईडी की उस याचिका पर नवंबर में सुनवाई करेगा जिसमें तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की प्राथमिकी के आधार पर उसके अधिकारियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा जारी दो नोटिस खारिज करने का अनुरोध किया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले को 12 नवंबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. 

Advertisement
6:53 PM (3 वर्ष पहले)

आज रात मुंबई पहुंचेंगे समीर वानखेड़े

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में घिरे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज रात मुंबई पहुंचेंगे. वो लगातार लग रहे आरोपों के बाद सोमवार को दिल्ली आए थे. 

5:56 PM (3 वर्ष पहले)

गोसावी की तलाश में यूपी पहुंची पुणे पुलिस

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई ड्रग्स मामले से सुर्खियों में आए किरण गोसावी की धोखाधड़ी मामले में भी तलाश की जा रही है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुणे पुलिस की दो टीमें यूपी पहुंची हैं. पुणे पुलिस ने पुष्टि की है कि गोसावी की आखिरी मोबाइल लोकेशन यूपी के फतेहपुर थी. बता दें कि NCB के फरार पंच किरण गोसावी (Kiran Gosavi) ने कहा था कि मुंबई में उसे डर लग रहा है, इसलिए वो यूपी में सरेंडर करेगा.

5:30 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी हायर ज्यूडिशल सर्विस 2020 (प्रारंभिक परीक्षा) का रिजल्ट घोषित

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूपी हायर ज्यूडिशल सर्विस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. हाईकोर्ट की वेबसाइट www.allahabad highcourt.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. 

5:26 PM (3 वर्ष पहले)

30 अक्टूबर को गोवा जाएंगे राहुल गांधी

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा में विधानसभा चुनाव प्रचार शुरू करने के लिए 30 अक्टूबर को राज्य का दौरा करेंगे. वह खनन प्रतिबंध से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर सकते हैं और वह मछुआरों से भी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी एसपीएम स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उस दिन होने वाले विभिन्न पार्टी लेवल के प्रोग्राम में भी भाग लेंगे. (इनपुट- आनंद पटेल) 

Advertisement
4:25 PM (3 वर्ष पहले)

आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है.

4:21 PM (3 वर्ष पहले)

14.4 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुंबई क्राइम ब्रांच टीम ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में ड्रग्स ज़ब्त की है जिसकी कीमत 14.4 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

3:43 PM (3 वर्ष पहले)

संसद का शीतकालीन सत्र

Posted by :- Tirupati Srivastava

बताया जा रहा है कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा.

2:47 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर हिंसा केस, BJP कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर हिंसा केस में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या के मामले में गिरफ्तारी शुरू हुई. जारी हुई तस्वीरों और चश्मदीदों के बयान के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने गुरविंदर उर्फ बिंदा और बछित्तर सिंह को किया गिरफ्तार. (इनपुट - संतोष)

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई लोकल ट्रेन में दोनों टीके लगने पर ही सफर कर सकेंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

मुंबई लोकल ट्रेन के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइंस तैयार की हैं. अब सरकारी कर्मचारी और जरूरी सुविधाओं से जुड़े लोगों को अगर मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करना है तो उनके कोरोना वैक्सीन की पूरी (दोनों) खुराक लगी होनी चाहिए.

Advertisement
1:58 PM (3 वर्ष पहले)

'क्या देश में किम जोंग की सरकार', बोले Rakesh Tikait

Posted by :- Vishnu Rawal

 

1:52 PM (3 वर्ष पहले)

मनसुख मंडाविया कल करेंगे अहम बैठक

Posted by :- Vishnu Rawal

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिलेंगे. इसमें कोरोना टीकाकरण को और तेज कैसे किया जाए, इसपर बात होगी.

1:33 PM (3 वर्ष पहले)

Pegasus Update: पेगासस मामले पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

Posted by :- Vishnu Rawal

पेगासस मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. इस मामले पर कोर्ट ने 13 सितंबर को फैसला सुरक्षित रखा था. कोर्ट से मामले की SIT या न्यायिक जांच कराने की मांग की गई थी. इसपर उच्चतम न्यायालय फैसला देगा.

पिछले दिनों दावा किया गया था कि 300 से अधिक सत्यापित भारतीय मोबाइल फोन नंबर पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके निगरानी के संभावित लक्ष्यों की सूची में थे. इसमें पत्रकार, विपक्षी-सत्तादल के कुछ नेताओं के नाम भी सामने आए थे. इस लिस्ट में राहुल गांधी, प्रशांत किशोर समेत कुछ जजों और मंत्रियों का भी नाम था. वैश्विक स्तर पर 50 हजार ऐसे नंबर्स की लिस्ट जारी हुई थी, जिनकी कथित तौर पर पेगासस से निगरानी हुई. (इनपुट - नलिनी शर्मा)

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

Covaxin for Kids: बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके को मंजूरी में अभी वक्त लगेगा

Posted by :- Vishnu Rawal

बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके को फाइनल मंजूरी मिलने में अभी थोड़ा वक्त लग रहा है. बता दें कि DCGI की एक तकनीकी कमेटी ने इसको अप्रूवल दे दिया है. लेकिन मामला बच्चों का है, इसलिए अभी और जांच जारी है. इस प्रक्रिया में सरकार का कोई रोल नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है फैसला रेगुलेटर (DCGI) को लेना है. (इनपुट - मिलन शर्मा)

12:55 PM (3 वर्ष पहले)

Lanzhou Lockdown: कोरोना का कहर, चीन के इस शहर में लगा लॉकडाउन

Posted by :- Vishnu Rawal

कोरोना के कहर के चलते चीन के लान्झोउ (Lanzhou) शहर में लॉकडाउन लगाया गया है. वहां 40 लाख के करीब जनसंख्या रहती है. फिलहाल चीन और रूस में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है. चीन में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 38 नए मामले सामने आए थे.

Advertisement
12:32 PM (3 वर्ष पहले)

Sameer Wankhede News: दिल्ली में NCB ऑफिस पहुंचे समीर वानखेड़े

Posted by :- Vishnu Rawal

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज दिल्ली में हैं. वह दिल्ली स्थित NCB के दफ्तर पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, वह रिव्यू मीटिंग के लिए वहां पहुंचे हैं. पूछे जाने पर वानखेड़े ने भी कहा कि उनको पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है बल्कि रिव्यू मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

12:27 PM (3 वर्ष पहले)

Priyanka gandhi: गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली करेंगी प्रियंका गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी.

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर खीरी हिंसा: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. कोर्ट में हरीश साल्वे ने मामले को फिलहाल दिवाली ब्रेक तक टालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस ब्रेक में वह इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य (सबूतों) का अध्यन करना चाहते हैं. आगे कहा गया कि ड्राइवर श्यामसुंदर और पत्रकार की मौत से जुड़े सबूत और गवाह जुटाना मुश्किल है. इसपर कोर्ट ने कहा कि यूपी सरकार दोनों की मौत के मामले में अलग स्टेटस रिपोर्ट दायर करे. वहीं ड्राइवर श्याम सुंदर की पत्नी रूबी ने कहा कि उसने अपने पति की हत्या करने वाले तीन लोगों की पहचान की है लेकिन पुलिस ने अबतक FIR नहीं लिखी है. लखीमपुर केस पर अब 8 नवंबर को सुनवाई होगी. SC ने यूपी सरकार को सभी पहलुओं की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. (इनपुट - अनीषा)

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

Kiran Gosavi News: किरण गोसावी कर सकता है सरेंडर

Posted by :- Vishnu Rawal

आर्यन ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी आज सरेंडर कर सकता है. आजतक से बातचीत में उसने कहा कि वह पुणे पहुंच रहा है. बता दें कि किरण गोसावी पर धोखाधड़ी के भी कुछ मामले में इसमें उसकी तलाश जारी है. खबर थी कि वह लखनऊ में सरेंडर करेगा, लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ. किरण गोसावी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है ताकि उसे महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार ना कर सके. (इनपुट - आशुतोष)

10:46 AM (3 वर्ष पहले)

नवाब मलिक के आरोपों पर बोले समीर वानखेड़े - सब झूठ और मजाक है

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा एक पत्र के हवाले से आरोप लगाने के बाद अब एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये सब झूठ और मजाक है. समीर ने आगे कहा, 'उनको (नवाब) को जो कुछ करना है, करने दो.' (इनपुट - कुमार कुनाल)

Advertisement
10:41 AM (3 वर्ष पहले)

बांदीपोरा के सूमो स्टैंड पर धमाका, पांच लोग घायल

Posted by :- Vishnu Rawal

बांदीपोरा में सुबह एक धमाका होने की जानकारी मिली है. इसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. यह धमाका सूमो स्टैंड पर हुआ. फिलहाल पुलिस वहां छानबीन कर रही है. (इनपुट - अशरफ वानी)

10:30 AM (3 वर्ष पहले)

समीर वानखेड़े ने एक दलित का हक छीना: नवाब मलिक

Posted by :- Vishnu Rawal

नवाब मलिक ने दावा किया था कि वानखेड़े एक मुस्लिम हैं और फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की. इन आरोपों पर मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इन्हें सही बताया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10:29 AM (3 वर्ष पहले)

अयोध्या: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किए दो बड़े ऐलान

Posted by :- Vishnu Rawal

राम जन्मभूमि दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दो काम करने वाले हैं एक दिल्ली में हमारी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है इस योजना के तहत हम दिल्ली वासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा का मौका देते हैं. इसमें अयोध्या को भी इन तीर्थ स्थलों की लिस्ट में सम्मिलित किया जाएगा और उत्तर प्रदेश में भी अगर हमारी सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश में भी हम सभी उत्तर प्रदेश वासियों को अयोध्या के दर्शन कराने के लिए सबका फ्री में अरेंजमेंट करेंगे.

9:33 AM (3 वर्ष पहले)

नवाब मलिक को NCB ने भेजा पत्र

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आज सुबह एक लेटर शेयर किया है. दावा किया गया है कि यह उनको NCB की तरफ से भेजा गया है. मलिक ने कहा है कि इस पत्र में क्या लिखा है इसके बारे में वह जल्द खुलासा करेंगे.

9:27 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,428 मामले, 356 लोगों की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,428 मामले सामने आए हैं. वहीं 356 लोगों की मौत हुई.

Advertisement
9:13 AM (3 वर्ष पहले)

Arvind Kejriwal in Ayodhya : हनुमानगढ़ी पहुंचे सीएम केजरीवाल

Posted by :- Vishnu Rawal

सीएम अरविंद केजरीवाल अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंच चुके हैं. सीएम सोमवार शाम अयोध्या पहुंचे थे. सोमवार को सीएम केजरीवाल सरयू आरती में शामिल हुए. आज वो हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे. कहा जा रहा है कि उत्तराखंड व गोवा की तरह वे उत्तर प्रदेश में भी चुनावी वायदे कर सकते हैं.

9:08 AM (3 वर्ष पहले)

NCB दफ्तर के बाहर हिंदू सेना ने लगाए समीर समीर वानखेड़े के सपोर्ट में पोस्टर

Posted by :- Vishnu Rawal

हिन्दू सेना ने दिल्ली के एनसीबी दफ्तर के बाहर समीर समीर वानखेड़े के समर्थन में पोस्टर लगा दिए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं ड्रग्स केस में गवाह रहे प्रभाकर ने भी समीर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. (इनपुट - तनसीम हैदर)

8:44 AM (3 वर्ष पहले)

Lalu Yadav: घी से महंगा हुआ तेल...बोले लालू यादव

Posted by :- Vishnu Rawal

RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. महंगाई का जिक्र करते हुए लालू बोले कि आज तेल घी से महंगा हो गया है.

8:30 AM (3 वर्ष पहले)

Aryan KHan Case: क्या आर्यन खान को मिलेगी जमानत? आज सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में क्रमांक 57 पर सूचीबद्ध है. इस बीच सह-आरोपी अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका को क्रमांक 64 पर सूचीबद्ध किया गया है. आर्यन खान की तरफ से मुकुल रोहतगी बॉम्बे हाई कोर्ट में दलीलें देंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8:24 AM (3 वर्ष पहले)

29 अक्टूबर को लखनऊ जाएंगे अमित शाह, करेंगे सदस्यता अभियान की शुरुआत 

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह मंत्री आमित शाह 29 अक्टूबर को लखनऊ के दौरे पर रहेंगे. यहां अमित शाह सदस्यता अभियान की शुरुआत करें. इस बार यूपी में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने के साथ सदस्यता 4 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

Advertisement
Advertisement