देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. आंध्र प्रदेश में भी बाढ़ से लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन यहां कोनसीमा जिले के पेडापट्टनमलंका में रोचक मामला देखने को मिला. कोनसीमा जिले में बाढ़ के बीच एक दुल्हन नाव पर सवार होकर शादी करने दूल्हे के घर पहुंची. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे यूजर कमेंट करने के साथ खूब पसंद भी कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, अगस्त के महीने में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. इसी को देखते हुए आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले के पेडापट्टनमलंका में एक परिवार ने जुलाई के महीने में ही लड़की की शादी करने का फैसला लिया. इसके बाद लड़की के परिवार के लोग शुक्रवार सुबह दुल्हन प्रशांति को लेकर दूल्हे अशोक के घर के लिए नाव से रवाना हुए. दुल्हन के शादी के लिए नाव से उसके परिवार और रिश्तेदार भी दूल्हे के घर पहुंचे.
यहां देखें वीडियो
दुल्हन के परिवार के लोगों का कहना है कि अभी आसपास के इलाके में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. लोगों को आने-जाने में बेहद परेशानी हो रही है. हमने प्रशांति की शादी तय कर दी थी, लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले महीने हालत इससे ज्यादा खराब हो सकती है. इसी वजह से हमने नाव से दूल्हे के घर पहुंचकर शादी करने का फैसला किया है.
दुल्हन के साथ परिजन और रिश्तेदार भी नावों पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंचे. दोनों परिवारों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की गईं.