scorecardresearch
 

जलप्रलय में बह गए पुल, तैरती दिखीं कारें... बारिश से बर्बादी की 5 भयावह VIDEO

देश की राजधानी समेत देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही हिमाचल में मचाई है. यहां कई पुल बह गए हैं. जलप्रलय का आलम कुछ ऐसा है कि यहां कारें कागज की नावों सी तैरती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही बारिश के चलते अबतक कई राज्यों में 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
ये तस्वीर गुरुग्राम के सुभाष चौक की है, जहां कार पानी में फंस गई तो कार चालक उसकी छत पर बैठ गया. (फोटो- पीटीआई)
ये तस्वीर गुरुग्राम के सुभाष चौक की है, जहां कार पानी में फंस गई तो कार चालक उसकी छत पर बैठ गया. (फोटो- पीटीआई)

देशभर के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मेघ जमकर बरसे. भूस्खलन और बारिश के कारण 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि दिल्ली में यमुना सहित अधिकांश नदियां उफान पर आ गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित कई जगहों पर बारिश से बेकाबू होते हालात की भयावह तस्वीरें, जलमग्न सड़कों पर कागज की नावों की तरह तैरती गाड़ियां, टूटते पुल, आवासीय क्षेत्रों में गंदा पानी, उफनती नदियां और जमीन धंसने से तटों पर डूबे मंदिर और घर के वीडियो सामने आए.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि दिल्ली 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. यहां अधिकारियों ने यमुना के बढ़ते जल स्तर पर चेतावनी दी है. IMD के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 8:30 बजे तक यानी पिछले 24 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, वहीं हरियाणा के चंडीगढ़ में 322.2 मिमी और अंबाला में 224.1 मिमी की रिकॉर्ड बारिश हुई.

 

शिमला मौसम कार्यालय के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में रविवार को 135 मिमी बारिश हुई, जिससे 1971 में एक दिन में 105 मिमी बारिश का 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, जबकि ऊना में 1993 के बाद सबसे अधिक बारिश हुई है.

Advertisement

 

अधिकारियों के अनुसार सामान्य जनजीवन ठप होने से दिल्ली और इसके आसपास के एनसीआर शहरों गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. गाजियाबाद में बारिश के कारण दो दिन और उसके बाद 'कांवड़ यात्रा' के कारण 17 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे.

बारिश के चलते रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. उत्तर रेलवे ने कहा कि लगभग 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और लगभग 12 अन्य का मार्ग बदल दिया है, जबकि जलभराव के कारण चार स्थानों पर यातायात निलंबित कर दिया गया है.

 

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की तीन अलग-अलग घटनाओं में 10 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि यहां 5 लोगों की मौत हो गई. शिमला के कोटगढ़ इलाके में भूस्खलन के बाद एक घर ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. कुल्लू और चंबा जिलों से एक-एक मौत हो गई है. शिमला के बाहरी इलाके रझाणा गांव में बारिश के पानी में बहकर आया भारी मात्रा में मलबा एक लड़की के घर पर गिर गया. अधिकारियों ने कहा कि इसमें एक बुजुर्ग महिला मलबे में फंसी हुई है और बचाव अभियान जारी है.

Advertisement

 

हिमाचल प्रदेश आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार पिछले 36 घंटों में 14 बड़े भूस्खलन और 13 जगहों पर बाढ़ की सूचना मिली है, जबकि 700 से अधिक सड़कें बंद कर दी गई हैं.  हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य से संबद्ध सभी स्कूलों और कॉलेजों को 2 दिन यानी सोमवार और मंगलवार के लिए बंद कर दिया है.

उत्तराखंड में तीन लोगों की मौत

वहीं, उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के पास भूस्खलन के बीच उनकी जीप नदी में गिरने से तीन तीर्थयात्री गंगा में डूब गए.  राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जीप में 11 लोग थे. उन्होंने बताया कि पांच लोगों को बचा लिया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है और बचाव कर्मियों ने तीन शव बरामद किए हैं.

 

जम्मू-कश्मीर में बारिश की तबाही

जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले में एक यात्री बस के भूस्खलन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि लद्दाख के कारगिल जिले में लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक पहाड़ी से गिरे पत्थर के नीचे एक वाहन के कुचल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले में डोगरा नाला पार करते समय अचानक आई बाढ़ में बहे दो सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए. वहीं, श्रीनगर में भारी बारिश से कुछ राहत मिली और तीन दिनों तक निलंबित रहने के बाद रविवार को पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों से हिमालय के गुफा मंदिर अमरनाथ की यात्रा फिर से शुरू हो गई है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement