महिला पहवलानों के साथ यौन शौषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि वह राजनीति के नहीं, कांग्रेस के शिकार हैं. आजतक से खास बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं राजनीति का नहीं, कांग्रेस का शिकार हूं. कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी है. मुझको जो समस्या होती है, उसके पीछे कांग्रेस होती है.
उन्होंने कहा कि ये जो घटनाक्रम चल रहा है, इसके पीछे कांग्रेस है. कांग्रेस की बहुत बड़ी भूमिका है. आने वाले दिनों में हम बताएंगे. दिल्ली पुलिस की जांच पर, SIT रिपोर्ट पर और दिल्ली पुलिस घर में जांच के लिए आई थी, इन सवालों पर बृजभूषण ने किनारा किया और कहा कि जांच होने दीजिए, मामला कोर्ट में है तो मैं कुछ नहीं बोलूंगा.
उधर, दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों की शिकायतों के मामले में गुरुवार को चार्जशीट दायर कर सकती है. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे पुलिस चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, "चूंकि खेल मंत्री ने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि मामले में आरोप पत्र 15 जून (गुरुवार) तक दाखिल कर दिया जाएगा, इसलिए हम इसका पालन करेंगे."
15 जून के बाद फिर आंदोलन करेंगे पहलवान?
हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को पहलवानों की महापंचायत हुई थी. इसमें बजरंग पुनिया ने कहा था कि यह बृजभूषण के साथ मेरी निजी लड़ाई नहीं है. यह लड़ाई बहन/बेटियों की इज्जत की है. हम 15 जून तक इंतजार करेंगे. हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है. अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो हम 15 जून के बाद जंतर-मंतर पर अपना विरोध फिर से शुरू करेंगे.
अनुराग ठाकुर ने 15 जून तक का मांगा था समय
बता दें कि 7 जून को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने आंदोलनकारी पहलवानों को आश्वासन दिया था कि मामले में चार्जशीट 15 जून तक दायर की जाएगी, जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था.
पहलवानों ने सरकार के सामने क्या प्रस्ताव रखे...
- बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो.
- दिल्ली पुलिस ने पहलवानों और समर्थंकों पर एफआईआर दर्ज की है, वो केस वापस लिए जाएं.
- कुश्ती फेडरेशन से बृजभूषण और उनके परिवार, परिचित के लोग फेडरेशन में शामिल ना हों.
- फेडरेशन में महिला कमेटी का गठन किया जाए, जिसकी अध्यक्ष महिला हो.
- फेडरेशन से बृजभूषण का कोई हस्तक्षेप नहीं हो.
सरकार ने क्या आश्वासन दिए...
- एफआईआर के मामले में 15 जून तक चार्जशीट पेश होगी.
- पहलवानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस होंगे.
- कमेटी गठित की जाएगी.
- अभी सरकार गिरफ्तारी वाली मांग नहीं मान रही.