दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में भारत-बांग्लादेश सीमा से 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. 9 फरवरी को सीमा चौकी फरजीपारा, 141 बटालियन, सेक्टर बेरहामपुर के बीएसएफ जवानों ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जबकि वे जांच के दौरान अपनी पहचान साबित करने में विफल रहे.
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये सभी नागरिक बांग्लादेशी हैं और आजीविका के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हैं. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जलांगी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.
141 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हमारे जवान हर तरह के सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
7 फरवरी 2023 की रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर सेक्टर कृष्णानगर के अंतर्गत सीमा चौकी पखिउरा में तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. बीएसएफ के 08 बटालियन के जवानों ने बांग्लादेश से भारत आ रहे 6 से 7 तस्करों के समूह को रोकने का प्रयास किया. नादिया जिले के सीमा क्षेत्र में अंधेरे और घने केले के बाग का फायदा उठाते हुए तस्कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने धारदार हथियार से जवानों पर हमला कर दिया.
खतरा भांपते हुए आत्मरक्षा में संयम बरतते हुए बीएसएफ जवान ने पंप एक्शन गन से गैर-घातक गोला बारूद दागे. तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग गए. क्षेत्र की तलाशी लेने पर भारतीय क्षेत्र के अंदर अंतरराष्ट्रीय सीमा कुएं से लगभग 400 मीटर दूर सरसों के खेत में एक तस्कर का शव पड़ा मिला. मौके से धारदार हथियार (दाह) भी बरामद हुआ.