scorecardresearch
 

BSF ने 6 पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा, पूछताछ जारी

पंजाब के अमृतसर में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके से शुक्रवार शाम को बीएसएफ द्वारा 6 पाकिस्तानी युवकों को हिरासत में लेने की खबर है. पकड़े गए युवकों की उम्र 20 से 21 साल है

Advertisement
X
BSF द्वारा पाकिस्तान से आए हुए 6 युवकों को सीमा पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
BSF द्वारा पाकिस्तान से आए हुए 6 युवकों को सीमा पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवकों के पास से अभी कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है
  • 6 युवकों को अमृतसर के पास भारत-पाक सीमा से गिरफ्तार किया गया

भारत-पाकिस्तान के बीच घोषित-अघोषित तनाव हमेशा जारी रहता है. आए दिन पाकिस्तान अपने घुसपैठिए भारत भेजता रहता है, जिनसे भारत की आंतरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा रहता है. इसलिए भारतीय सेना सीमा पर हमेशा अतिरिक्त सतर्कता बरतती है. ऐसे ही शुक्रवार के दिन भारत-पाक सीमा की रक्षा करने वाली BSF ने देश में घुस आए 6 पकिस्तानी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

पंजाब के अमृतसर में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके से शुक्रवार शाम को बीएसएफ द्वारा 6 पाकिस्तानी युवकों को हिरासत में ले लिया गया. पकड़े गए युवकों की उम्र 20 से 21 साल है और इन युवकों से पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक अभी इन युवकों के पास से कुछ संदिग्ध मिलने की खबर नहीं है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक अभी युवकों से पूछताछ चल रही है और उसके बाद ही ये साफ हो पाएगा कि युवक अनजाने में बॉर्डर के नजदीक आ गए या फिर किसी और मंशा से.

बीएसएफ इन युवकों से अलग-अलग एंगल्स से पूछताछ कर रही है ताकि अगर उनके आने के पीछे कोई बड़ी साजिश हो तो उसे एक्सपोज किया जा सके. आपको बता दें कि पाकिस्तान से भारत में घुस आने वाले लोग हर बार आतंकी नहीं होते, कई बार लोग गलती से भी एक दूसरे की सीमा में घुस आते हैं.

Advertisement

बीते दिनों भारतीय सेना द्वारा देश की सीमा में गलती से घुस आए 14 वर्षीय अली हैदर को पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया. हैदर बीते 31 दिसंबर के दिन गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को याद दिलाया कि भारत के रहने वाले मोहम्मद बशीर जो गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे पाकिस्तान ने उन्हें रिहा नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement