scorecardresearch
 

भारत-बांग्लादेश सीमा पर कर रहे थे शराब की तस्करी, BSF ने दो आरोपियों को धर दबोचा

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने 2 तस्करों को भारत बांग्लादेश सीमा पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में से एक तस्कर भारतीय नागरिक है, वहीं दूसरा बांग्लादेश का रहने वाला है.

Advertisement
X
बांग्लादेश-भारत सीमा पर बीएसएफ ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
बांग्लादेश-भारत सीमा पर बीएसएफ ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे तस्कर
  • शराब और कीटनाशक की कर रहे थे तस्करी
  • बीएसएफ ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर सैनिकों की टुकड़ियों ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक भारतीय और एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार किया. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, दोनों तस्कर बांग्लादेश से भारत की सीमा से लगे मुर्शिदाबाद जिले में कीटनाशकों और शराब को पार करने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के खुफिया विभाग के इनपुट के आधार पर, बॉर्डर आउट पोस्ट चारभद्र पर 141 बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. थोड़ी ही देर में दो संदिग्ध शख्स बांग्लादेश से भारत में कुछ प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करने की कोशिश करते दिखे. 

बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय सीमा पर घात लगाकर बैठे दल ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगो लोगों की तलाशी जब ली गई तब उनके पास से शराब की 4 बोतलें और किटनाशक बरामद किए गए.

FB से मुलाकात, फिर प्यार और पहुंच गया बांग्लादेश... आखिर BSF ने दंपति को क्यों किया गिरफ्तार? 

19 वर्षीय बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार!

गिरफ्तारी के बाद जवानों ने जब सख्ती से पूछताछ शुरू की तो सच्चाई सामने आई. गिरफ्तार आरोपियों में से एक शख्स भारतीय था, वहीं दूसरा बांग्लादेशी. भारतीय नागरिक का नाम संपत घोष है, जो मुर्शिदाबाद  में जलंगी में रहता है, वहीं बांग्लादेशी नगारिक का नाम मसूद राणा है, जो नटूर में रहता है.

Advertisement

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की उम्र महज 19 साल है. गिरफ्तार लोगों को सुरक्षाबलों ने अगली कार्यवाई के लिए जालंगी थाने को सौंप दिया है. पुलिस भी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इन दोनों के गैंग कमें कई और लोग तो शामिल नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement