भारत जब कोरोना वायरस संकट जैसी महामारी से लड़ रहा है, ऐसे वक्त में सीमाओं पर चीन और पाकिस्तान मुश्किलों को बढ़ा रहे हैं. चीन के साथ मई से ही तनाव जारी है. इस सबके बीच सीमा पर तैनात BSF के जवान लगातार सतर्क हैं. बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना का कहना है कि जब दोनों पड़ोसी हमारे लिए खतरा बन रहे हैं, तब BSF का काम काफी अहम है.
राकेश अस्थाना ने पिछले तीन दिन में LoC के पास सीमा इलाके का दौरा किया, साथ ही उन्होंने बॉर्डर के हालात का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने जवानों को अपने संबोधन में कहा कि ये वक्त हमारे लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों पड़ोसी हमारे खिलाफ साजिश में जुटे हैं. बीएसएफ का काम इसलिए जरूरी है, क्योंकि हम सीमा सुरक्षा में सबसे आगे हैं.
उन्होंने इस दौरान कहा कि सभी सुरक्षाबलों में संपर्क रहना ऐसे वक्त में काफी जरूरी है, ताकि मिलजुल कर मुश्किल का सामना किया जा सके.
राकेश अस्थाना ने सांबा सेक्टर समेत आसपास के इलाकों का दौरा किया. बता दें कि पिछले महीने ही बीएसएफ ने यहां एक सुरंग को खोज निकाला था, जो बॉर्डर के उस पार से आती थी.
आपको बता दें कि एक तरफ जहां भारत एलएसी पर चीन का मुकाबला कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एलओसी पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. और आतंकियों को घुसपैठ कराने में जुटा है, यही कारण है कि इस वक्त भारत दोनों ही मोर्चों पर अलर्ट है.
बीएसएफ डीजी से पहले बीते दिनों आर्मी चीफ एम.एम. नरवणे, वायुसेना प्रमुख आरके. भदौरिया ने भी बॉर्डर इलाकों का दौरा किया था.