जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें करने से बाज नहीं आ रहा है. 8-9 नवंबर 2023 की मध्यरात्रि कोरामगढ़ क्षेत्र में पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की गई अकारण गोलीबारी के दौरान घायल हुए बीएसएफ जवान की मौत हो गई है.बीएसएफ जवान की पहचान हेड कांस्टेबल लाल फैम किमा के रूप में हुई है. इस गोलीबारी का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा स्नाइपिंग एक्शन के जरिए किया गया जवान पर यह हमला किया गया था.
स्नाइपर अटैक
घायल होने के बाद फैम किमा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक, बीती रात बीएसएफ की पोस्ट पर जब गोलीबारी हुई और जवान अपनी पोस्ट से बाहर गया तो उसी समय स्नाइपिंग अटैक के जरिए पाकिस्तान की तरफ से उस पर हमला किया गया. जम्मू सेक्टर और कश्मीर सेक्टर स्थित सीमा पर कुछ सालों पहले तक पाकिस्तान की तरफ से स्नाइपिंग अटैक किए जाते थे, लेकिन सीजफायर के दौरान यह बंद हो गए थे. अब एक बार फिर स्नाइपिंग के जरिए या हमला हुआ है जिससे भारतीय सुरक्षाबल भी सतर्क हैं.
सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मापदंडों पर सीजफायर को लेकर जितने भी बिंदु हैं उसका उल्लंघन पिछले 15 दिनों में पाकिस्तान ने किया है. जम्मू कश्मीर में पाक रेंजर्स की ओर से फायरिंग में घायल बीएसएफ जवान लाल फैम किमा की मौत हो गई है. किमान जब जम्मू के बीओपी नारायणपुर तैनात थे. रात में बाहर निकले तो उसी दौरान उन पर स्नाइपर अटैक हुआ.
लगातार सीजफायर कर रहा है पाकिस्तान
आपको बता दें कि इस साल अब तक पाकिस्तान 7 बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर 7 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. पिछले कुछ दिन पहले सुचेतगढ़ सहित कुछ अन्य जगहों पर सीमापार BSF ने पाकिस्तान की तरफ़ बड़ा मूवमेंट नोटिस किया था. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, इस एरिया में पाकिस्तान ने आतंकी घुसपैठ के कई लॉंचपैड बना रखे हैं. जहां से लश्कर और जैश के आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहते हैं.
लॉन्चपैड किए री-एक्टिवेट
BSF ने पिछले कुछ दिनों में 4 लॉंचपैड पर भारी मूवमेंट नोटिस किया है. सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जम्मू के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार 4 लांच पैड को री- एक्टिवेट कर दिया है. ये लांच पैड हैं- 1.मसरूर बड़ा भाई, 2.चपराल, 3.लूनी और 4.शकरगढ़. सूत्रों के मुताबिक यहाँ पर लश्कर और जैश के आतंकियों को इकट्ठा किया जा रहा है. BSF ने एक बार फिर सभी BOP को अलर्ट कर दिया है. इसके साथ ही BSF सूत्रों ने बताया है कि पाक आर्मी की मदद से पाक रेंजर्स कुछ इलाकों में डिफेंस बंकर और ऊंचे ऊंचे ऑब्जरवेशन पोस्ट भी तैयार कर रहा है.
आपको बता दें कि स्नाइपर एक अचूक निशानेबाज होता है वह अपनी बंदूक से 200-300 मीटर की दूरी के लक्ष्य को आसानी से निशाना बना लेता है. स्नाइपर अपने हमलों के दौरान इस दौरान सूबत भी नहीं छोड़ते हैं.