scorecardresearch
 

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 7 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, एक बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद में भारत-बांग्लादेश सीमा पर फिरोजपुर सीमा चौकी के पास बीएसएफ ने गश्त के दौरान 6.77 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के फिरोजपुर सीमा चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने 3.387 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 6 करोड़ 77 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पिरोजपुर सीमा चौकी के पास बीएसएफ ने गश्त के दौरान 6.77 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है. इस मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के फिरोजपुर सीमा चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने 3.387 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 6 करोड़ 77 लाख रुपये आंकी गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों को दो संदिग्ध लोग दिखे जवानों को देखते ही दोनों ने तस्करी का सामान फेंक दिया और भागने लगे. बीएसएफ जवानों ने तुरंत उनका पीछा किया और उनमें से एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. पकड़ा गया व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक निकला.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने कबूल किया कि वह पहले भी सीमा पार अवैध तस्करी में शामिल रहा है. उसने बताया कि यह नशीला पदार्थ उसे भारत में मौजूद उसके साथियों ने दिया था, जिसे वह सीमा पार किसी अन्य व्यक्ति को सौंपने वाला था.

Advertisement

बीएसएफ ने आगे बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार तस्कर की तलाश जारी है. साथ ही, भारतीय एजेंसियां भी इस तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. बीएसएफ लगातार सतर्कता बरतते हुए तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement