scorecardresearch
 

तमिलनाडु BSP चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या मामला, मद्रास हाई कोर्ट आज करेगा सुनवाई

बहुजन समाज पार्टी की तमिलनाडु यूनिट के चीफ के. आर्मस्ट्रांग की हत्या मामले में मद्रास हाई कोर्ट रविवार को सुनवाई करेगा. के न्यायमूर्ति वी भवानी सुब्बारायन आर्मस्ट्रांग के पार्थिव शरीर को बीएसपी पार्टी कार्यालय में दफनाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेंगे.

Advertisement
X
मद्रास हाई कोर्ट
मद्रास हाई कोर्ट

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तमिलनाडु यूनिट के चीफ के. आर्मस्ट्रांग की हत्या मामले में मद्रास हाई कोर्ट रविवार को सुनवाई करेगा. के न्यायमूर्ति वी भवानी सुब्बारायन आर्मस्ट्रांग के पार्थिव शरीर को बीएसपी पार्टी कार्यालय में दफनाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेंगे. यह सुनवाई रविवार यानी 7 जुलाई को सुबह 8.30 बजे होगी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने तत्काल सुनवाई की अनुमति दे दी है.

Advertisement

इससे पहले मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अनिता सुमंत द्वारा की जानी थी, जो सामान्य विविध विभाग की अधिकारी हैं. हालांकि, कुछ बीएसपी वकीलों ने कथित तौर पर इस पर आपत्ति जताई और वे चाहते थे कि न्यायमूर्ति भवानी सुब्बारायन याचिका पर सुनवाई करें, क्योंकि उनके पास स्थानीय प्राधिकरण विभाग है.

राज्य सरकार ने आर्मस्ट्रांग को बीएसपी कार्यालय में दफनाने पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि यह एक अत्यधिक आवासीय क्षेत्र है, जहां कोई खुली जगह नहीं है. बीएसपी के नंबर 2 आकाश आनंद भी रविवार को बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने चेन्नई जा रहे हैं.

हालांकि, बीएसपी प्रमुख आर्मस्ट्रांग का पोस्टमॉर्टम सुबह ही खत्म हो गया था, लेकिन अभी तक इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि उन्हें कहां दफनाया जाएगा. इसी वजह से उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से उस स्थान तक ले जाने में काफी देरी हो गई है जहां उनका पार्थिव शरीर आम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जबकि उनके समर्थक उन्हें पेरंबूर में पार्टी कार्यालय में दफनाना चाहते हैं. 

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि पार्टी कार्यालय एक आवासीय क्षेत्र में स्थित है और यह भी बताया कि पार्टी कार्यालय में पर्याप्त खुली जगह नहीं है. उनका पार्थिव शरीर अभी भी राजीव गांधी अस्पताल में है और उसे अभी बाहर निकाला जाना बाकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement