scorecardresearch
 

'बुरे दिनों में दलित नेता को बलि का बकरा बनाया'... मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर मायावती का कांग्रेस पर तंज

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों और उपेक्षितों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और उनके समाज की हमेशा उपेक्षा और तिरस्कार किया. इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा और सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं.

Advertisement
X
मायावती ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बताया बलि का बकरा
मायावती ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बताया बलि का बकरा

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं. खड़गे के अध्यक्ष बनने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया. लेकिन अब पार्टी जब बुरे वक्त में है, तो दलितों को आगे रखने की याद आ गई. दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक से हैं और दलित जाति से आते हैं.  

Advertisement

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों और उपेक्षितों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और उनके समाज की हमेशा उपेक्षा और तिरस्कार किया. इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा और सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं. 

उन्होंने आगे लिखा, कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लंबे समय में अधिकांश गैर-दलितों को और वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है. क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम? 

 


24 साल बाद कांग्रेस को मिला गैर गांधी अध्यक्ष

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे. शशि थरूर को 6,825 वोट से मात दी. खड़गे को 7897 वोट मिले. वहीं, शशि थरूर के खाते में 1072 वोट आए. इसी के साथ कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए 6वीं बार चुनाव हुए.

Advertisement

कर्नाटक के दलित नेता हैं खड़गे 

मल्लिकार्जुन खड़गे दलित नेता हैं. वे कर्नाटक के रहने वाले हैं. वे कर्नाटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. खड़गे 8 बार विधायक, दो बार लोकसभा सांसद एक बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. वे सिर्फ 2019 में लोकसभा चुनाव हारे. वे यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement