scorecardresearch
 

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को चीनी महिला ने दी थी धमकी, बिहार पुलिस ने जारी किया स्केच

दलाई लामा को धमकी देने वाली महिला का स्केच बिहार पुलिस ने जारी किया है. बोधगया में चीनी महिला ने बौद्ध धर्मगुरु की सुरक्षा को लेकर धमकी दी थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी.

Advertisement
X
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (फाइल फोटो)
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (फाइल फोटो)

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को धमकी देने वाली महिला का बिहार पुलिस ने स्कैच जारी किया है. इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बौद्ध धर्मगुरु को चीन की महिला ने धमकी दी थी. 

Advertisement

बिहार पुलिस के मुताबिक, दलाई लामा को धमकी देने वाली महिला चीनी नागरिक है. उसके नाम Song Xiaolan है. उसका पासपोर्ट नंबर और वीजा को लेकर भी जानकारी साझा की गई है.  

फाइल फोटो

महिला के जासूस होने से इनकार नहीं: SSP

इस मामले में गया जिले के एसएसपी ने कहा कि हमें इनपुट मिला है कि एक चीनी महिला गया में रह रही है. बीते दो साल से ऐसे इनपुट मिल रहे हैं. तलाशी चल रही है. फिलहाल चीनी महिला का पता नहीं चल रहा है, जिससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. महिला के जासूस होने के संदेह से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

धमकी पर दलाई लामा की प्रतिक्रिया 

वहीं इस धमकी को लेकर दलाई लामा ने कहा कि मुझमें क्रोध भड़काने वालों के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है. बता दें कि दलाई लामा करीब एक महीने के बोधगया प्रवास पर हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  

Advertisement

22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे दलाई लामा 

दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. यहां उन्होंने गृभगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की, जिसके बाद बोधि वृक्ष के नीचे साधना भी की. उनके मंदिर में रहने तक अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी. 

दलाई लामा की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था 

गया के जिलाधिकारी त्याग राजन एसएम ने बताया कि दलाई लामा के बोधगया आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  बोधगया में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है. 

 

Advertisement
Advertisement