मोदी सरकार ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अपना अंतिम आम बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस आखिरी बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. इनकम टैक्स में छूट वाले ऐलान ने तो आम आदमी को खुश कर दिया है. अब बजट के कई बिंदुओं से लोग तो खुश नजर आ रहे हैं, विपक्ष के भी कुछ ऐसे नेता सामने आए हैं जिनकी तरफ से तारीफ कर दी गई है. इसमें कांग्रेस के नेता शामिल हैं, बसपा के नेता हैं और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री भी खड़े हैं.
विपक्ष ने बजट पर क्या बोला?
बजट को लेकर सबसे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सदन से बाहर निकलते वक्त उनकी तरफ से सरकार के कुछ कदमों का स्वागत किया गया था. उन्होंने कहा था कि बजट में कुछ चीजें अच्छी हैं. लेकिन मनरेगा, रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोला. कुछ बुनियादी सवालों के जवाब अभी भी नहीं मिले हैं. अब शशि थरूर ने तो फिर भी थोड़ा किंतु-परंतु रखा, कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने तो दिल खोलकर इस बजट की तारीफ कर दी है.
कार्ति ने कहा कि बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है. टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है. लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है. अब सरकार को अगर कांग्रेस के कुछ नेताओं से तारीफ मिली तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी इसे सब वर्गों का बजट बता दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है. डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगा.
पठान से बजट की तुलना
बसपा के सांसद मलूक नागर ने तो एक कदम और आगे बढ़कर मोदी सरकार के इस बजट की तुलना शाहरुख खान की फिल्म पठान से कर दी है. उन्होंने कहा है कि आम लोगों को इस बजट में जो राहत मिली है, वो एकदम पठान फिल्म की तरह हिट है. इस बात पर भी जोर दिया कि टैक्स में मिली राहत के बाद ज्यादा लोग अब आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे.