कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने शुक्रवार को संसद में हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन का बहिष्कार किया. इसके बावजूद कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू संसद में पहुंचे और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.
कांग्रेस पार्टी की ओर से रवनीत सिंह बिट्टू सेंट्रल हॉल में पहुंचने वाले अकेले कांग्रेस सांसद थे. बिट्टू ने कुछ देर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण को सुना और उसके बाद कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
कांग्रेस सांसद की ओर से मांग की गई कि तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिए, एमएसपी पर गारंटी देनी चाहिए और किसानों की मांग माननी चाहिए. इसके बाद ही कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सदन से बाहर चले गए.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि कांग्रेस समेत करीब 20 विपक्षी दलों ने बीते दिन ही ऐलान किया था कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे. सरकार की ओर से विपक्ष को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ.
कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, लेफ्ट, सपा समेत कई पार्टियों ने बीते दिन बहिष्कार का ऐलान किया, इसके बाद शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी बहिष्कार की बात कही गई.
आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से कई दिनों से मांग की जा रही है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और किसानों की मांग को मानना चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए भी इस मसले को उठाया और केंद्र सरकार को अहंकारी करार दिया.
हाल ही में हुई कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में भी केंद्र के इन कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया और देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन करने की बात कही गई.