बारिश से इंसानी जिंदगी ही नहीं, जानवर भी प्रभावित हैं. गुजरात के कच्छ में बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां भचाऊ तहसील के खोड़ासर में बारिश के बाद नदी का बहाव इतना तेज हो गया कि उसमें भैंसें बह गईं. इस मामले का वीडियो सामने आया है. वहीं राजस्थान के पाली जिले में एक युवक बाइक सहित नदी में बह गया. युवक का पता नहीं चल सका है कि वह कहां का रहने वाला था.
यहां देखें Video
कच्छ में हुई बारिश के चलते नदी-नालों में उफान आ गया है. कच्छ के लकड़िया-खोड़ासर के बीच नदी में तेज बहाव आ गया. इस दौरान मवेशी पालकों के सामने नदी के किनारे खड़ीं 15 भैंसें पानी में बह गईं. एक मवेशी पालक ने बताया कि करीब 15 भैंसें नदी के तेज बहाव में फंस गईं थीं. नदी किनारे खड़े लोग देखकर चिल्लाने लगे. भैंसें करीब आधा किलोमीटर तक बहती चली गईं. इसके बाद जैसे-तैसे भैंसें अपने आप बाहर निकल गईं.
राजस्थानः बाइक के साथ नदी में बह गया युवक, रेस्क्यू के प्रयास में जुटी टीम
राजस्थान के पाली में सबसे ज्यादा बारिश मारवाड़ जंक्शन में हुई है. यहां बाजार में चारों ओर पानी भर गया. लगभग आधे फीट तक पानी सड़कों पर भरा रहा. मारवाड़ जंक्शन से आउवा की तरफ जाने वाले एचपी रोड के पास जलभराव हो गया. एक युवक ने पानी के बीच से बाइक निकालने की कोशिश की तो वह बाइक सहित नदी में बह गया.
यहां देखें Video
युवक को बचाने के लिए लोग आगे बढ़े, फिर रुक गए, घटना का वीडियो आया सामने
युवक पानी में डूबता दिखा तो कुछ लोग बचाने के प्रयास में आगे बढ़े, लेकिन संसाधन के अभाव में मदद नहीं कर सके. इस दौरान बाइक चालक डूब गया तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन डूबने वाले युवक का पता नहीं चल सका. टीम रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. वहीं मारवाड़ जंक्शन में बने पुलिस के फ्लैट की बालकनी गिर गई, जिसमें एक बालिका घायल हुई है.
राजस्थान के सिरोही में पानी के बहाव में पलटा ट्रैक्टर, शख्स ने कूदकर बचाई जान
सिरोही जिले के गोल गांव में एक बरसाती नदी को पार करने के दौरान ट्रैक्टर पलटकर नदी में गिर गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पानी का बहाव ट्रैक्टर ड्राइवर की उम्मीद से ज्यादा तेज था, जिसकी वजह से पुलिया के बीच पहुंचते पहुंचते ट्रैक्टर ने संतुलन खो दिया और पलट गया. इस दौरान ट्रैक्टर सवार ने कूदकर जान बचाई.