दिल्ली के वेलकम इलाके में एक पुरानी निर्माणाधीन दो मंजिला बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग बुधवार देर रात ढही है, जिसके मलबे में 3 मजदूर दब गए.
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 3 मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिसमें से 2 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जींस कटिंग का काम चलता था, जबकि पहली मंजिल खाली थी.
एक की हालत बनी हुई है गंभीर
वेलकम इलाके के कबीर नगर में बिल्डिंग गिरने की सूचना दमकल कर्मियों को देर रात करीब 2.16 बजे दी गई. इसके मलबे में अरशद (30) तौहीद (20) और रेहान (22) दब गए. घटना में अरशद और तौहीद की मौत हो गई. जबकि, रेहान गंभीर रूप से घायल हो गए.
बिल्डिंग मालिक को ढूंढ रही पुलिस
मलबे से निकालने के बाद तीनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है. बिल्डिंग के मालिक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है, जिसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया की हादसे की जांच की जा रही है.
अंबेडकर नगर में भी हुआ था हादसा
ऐसा ही एक हादसा कुछ महीने पहले दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में हुआ था. यहां एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल भरभराकर गिर गई थी. हादसे में कई लोग फंस गए थे. हादसा दक्षिणपुरी में सेंट्रल मार्केट के जी-ब्लॉक में हुआ था. हादसे के बाद मौके पर 5 टेंडर पहुंचे थे. हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई थी. एसओ तेज सिंह ने कहा था कि एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का लेंटर ढह गया, जिससे 4 से 5 लोग मलबे में दब गए थे.
2022 में भी भरभराकर गिर गई थी बिल्डिंग
पिछले साल 2022 में दिल्ली में इसी तरह एक हादसा हुआ था. तब 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी थी. इस इमारत को स्थानीय बिल्डर बना रहा था, जिसे एमसीडी ने डेंजर घोषित कर दिया था. नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में ये बिल्डिंग गिरी थी. सुबह होने की वजह से बहुत कम लोग अपने घरों से निकले थे. कुछ लोग थे, जो गली में मौजूद थे. उन लोगों ने चार मंजिला इमारत में कुछ हलचल देखी तो आसपास से हटने लगे.