scorecardresearch
 

कहीं बुलडोजर-हथौड़ा, कहीं 'मैला अटैक'... कॉमेडी हो या करप्शन, सत्ता को चुभ जाते हैं सवाल!

हाल के घटनाक्रम में यूट्यूबर 'सावुक्कू' शंकर ने जब तमिलनाडु में भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें उजागर कीं, तो उनके घर पर हमला हुआ. इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि सत्ता को आलोचना, सवाल उठाना, और असहमति जताना पसंद नहीं है. यह घटना हमारे राजनीतिक व्यवस्था में असहनशीलता और दमनकारी रवैये का स्पष्ट उदाहरण है.

Advertisement
X
सत्ता को पसंद नहीं विरोध की आवाज!
सत्ता को पसंद नहीं विरोध की आवाज!

कहा जाता है कि जिसकी सत्ता, उसी की लाठी. सत्ता का चरित्र नहीं बदलता. फिर चाहे वो कोई भी राज्य हो, किसी भी दल की सरकार हो, किसी भी धर्म जाति का सत्ताधारी हो. सत्ता में सभी दलों का राजनीतिक चरित्र एक जैसा ही होता है, जहां सवाल पूछना, सवाल उठाना, विरोध करना हो या आवाज दबाना हो, बुल्डोजर या हथौड़ा - ये सत्ताधारियों के हथियार बन जाते हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश से निकला बुल्डोजर, जिसका विरोध विपक्षी करते थे वही पंजाब में फिर अपनी सत्ता में बुल्डोजर न्याय ही देने निकल पड़ते हैं. महाराष्ट्र तक बुलडोजर जब इंसाफ का मॉडल बनता है तो अदालत सवाल पूछती है, और विरोध-सवाल की आवाज दबाने वाले सत्ता के एकमेव चरित्र के नए मॉडल महाराष्ट्र और तमिलनाडु बने हैं, जहां कॉमेडी में उठता तंज हो या करप्शन का उठता सवाल - सियासत का आंचल बहुत मैला नजर आता है.

यह भी पढ़ें: 'आजा तमिलनाडु आजा...' शिंदे समर्थक ने कॉमेडियन को दी धमकी तो बोले कुणाल कामरा

खबर दक्षिण से, लेकिन उत्तर सभी को चाहिए!

खबर देश के दक्षिण से है, लेकिन उत्तर इसका सबको चाहिए. जहां DMK शासित तमिलनाडु में यूट्यूबर शंकर के घर में तोड़फोड़ की गई. मैला डाला गया, क्योंकि उन्होंने मैला ढोने वाले ट्रक में भ्रष्टाचार को लेकर रिपोर्ट बनाई थीं. एक शख्स ने सफाई कर्मचारी जैसी यूनीफॉर्म पहनी थी, हाथ में ड्रम, और ड्रम में गंदा मैला, बदबूदार कचरा लाकर यूट्यूबर के घर में फैला दिया, लेकिन क्यों? क्या इसलिए क्योंकि सत्ता में कोई भी दल हो, उसे ना विरोध पसंद है-ना सवाल उठाना.

Advertisement

मसलन, घर के भीतर घुसकर हमला किया जा रहा है. तोड़फोड़ की जा रही है. घर में मौजूद बुजुर्ग महिला से बदसूली की जा रही है, लेकिन किसके इशारे पर? क्या सत्ताधारी के इशारे पर? क्योंकि राजनीति का सच यही है कि सत्ता को आवाज उठाना पसंद नहीं, जिसकी वजह से हमला होता है. कभी तंज भरी कॉमेडी को लेकर तोड़फोड़ होती है. हथौड़ा लाकर तोड़फोड़ की जाती है. क्या इसका मतलब कहा जाए कि ये इसलिए होता है, क्योंकि सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रिपोर्ट सत्ता को पसंद नहीं है.

यूट्यूबर के घर में फैला दिया गया नाले का कचरा

यूट्यूबर के घर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हॉल के भीतर चारों तरफ काला कचरा फैला हुआ देखा गया. आरोप है कि ये सत्ता की असहनशीलता का उदाहरण है, जहां कमरों के भीतर तक हमला करके नालों का बजबजता कचरा लाकर फैला दिया गया.

यह भी पढ़ें: 'मोदी का बुल्डोजर...' असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर हंगामा, टीपू सुल्तान की फोटो भी दिखाई

यूट्यूबर के पूरे घर में इस तरह तोड़फोड़ और हमला किया गया, जिसकी चर्चा तक आपने नहीं सुनी होगी, और ये सब क्यों हुआ? क्योंकि तमिलनाडु में यूट्यूबर ‘सावुक्कू’ शंकर भ्रष्टाचार की परतें खोलते हैं.

Advertisement

हाल में ही में शंकर ने सीवर ट्रकों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया, जिसके बाद डीएमके-कांग्रेस के राज वाली सरकार में सफाई कर्मचारियों के भेस में 20 से ज्यादा लोग हमला कर देते हैं. शंकर का आरोप है कि हमले के पीछे तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का हाथ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement