scorecardresearch
 

एक लीटर फ्यूल में 100 KM चलती है ये Bullet, बिहार के मिस्त्री ने कर दिखाया कमाल

बिहार में एक बाइक मिस्त्री ने ऐसी बुलेट बनाई है जो 100 का माइलेज देती है. जी हां जुगाड़ से बनाई गई ये बुलेट बाइक डीजल से चलती है और एक लीटर में 100 किलोमीटर दौड़ती है. इस बनाने वाले मिस्त्री ने दावा किया है कि कोई भी आकर इसकी टेस्टिंग कर सकता है. अब लोग इस बुलेट को देखने दूर-दूरे से आ रहे हैं.

Advertisement
X
जुगाड़ से बना दी बुलेट बाइक
जुगाड़ से बना दी बुलेट बाइक

बिहार के बक्सर में एक बाइक मिस्त्री ने ऐसी बुलेट बाइक बनाई है जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. उस बुलेट को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक लीटर डीजल में ये 100 किमी तक चलती है. बाइक मिस्त्री ने गाड़ियों के कबाड़ से ऐसी फर्राटेदार बुलेट मोटरसाइकिल तैयार की है जो अपने माइलेज के लिए सुर्खियों में है. 

Advertisement

बक्सर के मोटरसाइकिल मिस्त्री नाजिर ने कबाड़ से ये बुलेट बाइक तैयार की है जो 350cc क्षमता की है. बुलेट बनाने वाला नाजिर ने चुनौती दी है कि कोई उनके दावा को गलत साबित नहीं कर सकता.

यहां देखिए वीडियो

कैसे बनाई कबाड़ से बुलेट 

बुलेट मिस्त्री नाजिर की मानें तो इसके लिए उन्होंने कई कबाड़ में जाकर सामान को इकट्ठा किया जिसमें गाड़ियों के कल पुर्जे शामिल हैं. उसके बाद एक ऐसी बुलेट तैयार की जो ताकतवर भी है और माइलेज भी बेमिसाल दे रही है. 

नाजिर के मुताबिक ये डीजल से चलने वाली बाइक है जिसमें चापाकल से लेकर सफारी गाड़ी तक के कल-पुर्जे का इस्तेमाल किया गया है.  इसमें लगाए गए एक मशीन के  कारण इसका माइलेज 1 लीटर में 100 किलोमीटर तक पहुंच चुका है. नाजिर ने बताया कि वो कई बार इसके माइलेज की टेस्टिंग भी कर चुके हैं.

Advertisement

बहरहाल नाजिर के इस कारनामे की चर्चा बक्सर जिला सहित उसके आसपास के क्षेत्रों में होने लगी है. कई लोग इस बुलेट को देखने के लिए आ रहे हैं और 1 लीटर में 100 किलोमीटर के तकनीक को भी समझने का प्रयास कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement