scorecardresearch
 

बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा डेवलपमेंट, तैयार कर लिया गया पहला सेगमेंट

इस सेगमेंट की लंबाई 11.90 से 12.4 मीटर और चौड़ाई 2.1 से 2.5 मीटर और गहराई 3.40 मीटर बताई जा रही है. इसका वजन भी 60 मीट्रिक टन के आस-पास कहा जा रहा है.

Advertisement
X
बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा डेवलपमेंट
बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा डेवलपमेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा डेवलपमेंट
  • तैयार कर लिया गया पहला सेगमेंट

मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बुलेट्र टेन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. लॉकडाउन के वक्त कुछ हद तक प्रोजेक्ट की स्पीड पर असर पड़ा था, लेकिन जब से फिर सबकुछ खुलना शुरू हुआ है, इस प्रोजेक्ट ने भी अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है. अब मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के काम के लिहाज से शनिवार का दिन काफी खास रहा क्योंकि हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए पहला सेगमेंट तैयार कर लिया गया. ये सेगमेंट गुजरात के नवसारी (चेनिज 245) स्थित एक कास्टिंग यार्ड में ढाला गया है.

Advertisement

बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा डेवलपमेंट

इस सेगमेंट की लंबाई 11.90 से 12.4 मीटर और चौड़ाई 2.1 से 2.5 मीटर और गहराई 3.40 मीटर बताई जा रही है. इसका वजन भी 60 मीट्रिक टन के आस-पास कहा जा रहा है. अब खबर है कि अभी ऐसे 19 सेगमेंट तैयार किए जाएंगे जिससे एक 45 मीटर लंबा स्पैन बनाया जा सके.

वैसे इससे पहले अगस्त में भी बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया था. तब बुलेट ट्रेन को चलाने वाला ढांचा तैयार कर लिया गया था. वहीं बुलेट ट्रेन के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में जिन स्तंभों का इस्तेमाल किया गया उसकी लंबाई भी 13 मीटर से ज्यादा रखी गई है. कहा जा रहा है कि एक स्तंभ चार मंजिला इमारत जितना बड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है.

2023 तक परियोजना पूरी होगी

बता दें कि देश की ये पहली बुलेट ट्रेन 12 स्टेशनों पर रुकने वाली है और महाराष्ट्र, दादरा, नागर हवेली और गुजरात से होते हुए गुजरेगी. लेकिन महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. इसी वजह से वहां अभी तक जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा नहीं किया गया है. लेकिन फिर भी उम्मीद जताई जा रही है कि 2023 तक इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement