हैदराबाद और ओडिशा की पुलिस टीमों द्वारा शनिवार को जब बालासोर जिले के एक गांव में छापेमारी की गई तो अधिकारी भी हैरान रह गए. यहां गाय के गोबर के ढेर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह बरामदगी कामरदा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले बदामंदारुनी गांव में की गई. दरअसल, हैदराबाद और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों की एक टीम गांव पहुंची थी और आरोपी गोपाल बेहरा के ससुराल वालों के घर पर छापा मारा.
आरोपी ने कंपनी से चुराए थे पैसे
गोपाल बेहरा, जो फिलहाल फरार है, वह हैदराबाद में एक कृषि आधारित कंपनी में काम करता था और उसने कथित तौर पर कंपनी के लॉकर से 20 लाख रुपये से अधिक की रकम चुराई थी. गोपाल ने कथित तौर पर अपने साले रवींद्र बेहरा के माध्यम से गांव में पैसे भेजे थे.
यह भी पढ़ें: भोला ड्रग्स केस में ED की 13 ठिकानों पर रेड, 3.5 करोड़ कैश बरामद
गोपाल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, हैदराबाद पुलिस की एक टीम ने कामरदा पुलिस के साथ रवींद्र के घर पर छापा मारा और गाय के गोबर के ढेर में छिपाई गई भारी मात्रा में नकदी बरामद की.
दोनों आरोपी फरार
कमरदा थाने के आईआईसी प्रेमदा नायक ने बताया कि गोपाल और उसका साला रवींद्र दोनों फरार हैं.अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गांव से उनके परिवार के एक सदस्य को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में दारोगा के घर निगरानी का छापा, 5 लाख के जेवर और ढाई लाख कैश बरामद