बर्दमान रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को किन्नरों के समूह ने RPF जवान और अधिकारियों पर हमला बोल दिया और जमकर बवाल काटा. उनका आरोप था कि ट्रेनों में आरपीएफ के जवान इनलोगों को काफी प्रताड़ित करते हैं. उनलोगों के साथ मारपीट तक की जाती है. यही कारण था कि किन्नरों ने आरपीएफ कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार किन्नरों के एक ग्रुप ने बर्दवान रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उग्र हुए किन्नरों ने कई आरपीएफ कर्मियों पर हमला भी कर दिया. इस हमले में कई आरपीएफ अधिकारी घायल भी हुए हैं. घटना को लेकर स्टेशन परिसर पर जमकर बवाल मचा. बाद में किसी तरह रेल पुलिस ने उन्हें वहां से भगाया.
आरपीएफ पर मारपीट का किन्नरों ने लगाया आरोप
किन्नरों ने आरोप लगाया कि आरपीएफ उन्हें प्रताड़ित करते हैं. जानबूझकर कानूनी कार्रवाई करने के अलावा बड़ी रिश्वत नहीं मिलने पर टॉर्चर करते है. साथ ही शारीरिक शोषण भी किया जाता है. इस आरोप को लेकर किन्नरों ने विरोध करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ पोस्ट के सामने प्रदर्शन किया.
आरपीएफ कर्मियों पर किन्नरों ने बोला हमला
विरोध प्रदर्शन के दौरान किन्नरों का समूह आक्रामक हो गया. इसके बाद एक महिला कर्मी समेत 5 आरपीएफ कर्मियों पर किन्नरों ने हमला कर दिया. कुछ किन्नरों ने आरपीएफ के एक अधिकारी को थप्पड़ और लाठी से मारते हुए ले जाते हुए दृश्य कैमरे में कैद हो गई. इस घटना से आरपीएफ पोस्ट सहित बर्दवान स्टेशन क्षेत्र में काफी तनाव फैल गया.
यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हैं किन्नर
बर्दवान आरपीएफ का दावा है कि 139 रेलवे विभाग का एक सार्वजनिक पोर्टल है. वहां ट्रांसजेंडरों के खिलाफ रेल यात्रियों से जबरन वसूली की शिकायतें दर्ज की जा रही है. आरपीएफ का आरोप है कि लंबी दूरी या लोकल ट्रेनों के सफर में कई आम लोगों की परेशानी का कारण किन्नर हैं. उस शिकायत के आधार पर पूर्वी रेलवे के अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसीलिए आज इनलोगों ने इतना हंगामा किया.