केरल के इडामट्टम इलाके में सोमवार को एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नारियल के पेड़ से टकरा गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में बस चालक राजेश (43) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 यात्री घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मिताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अपने मार्ग पर थी, लेकिन अचानक ड्राइवर राजेश बेहोश हो गए. उनके बेहोश होते ही बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नारियल के पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
दुर्घटना में घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया जहां तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी घायलों को जनरल हॉस्पिटल और भरनानगनम के एक निजी अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह संदेह है कि ड्राइवर की तबीयत खराब होने के कारण यह हादसा हुआ. आशंका है कि राजेश को ड्राइविंग के दौरान अचानक ब्लड शुगर लेवल कम होने की वजह से चक्कर आया, जिससे उन्होंने बस पर से नियंत्रण खो दिया. हालांकि, इस बारे में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी.
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग और अन्य वाहन चालक तुरंत मदद के लिए आगे आए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की. पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. बस चालक राजेश का शव पाला जनरल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है.