scorecardresearch
 

ओडिशा: तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 30 से अधिक घायल

ओडिशा के कोरापुट में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. बस गुप्तेश्वर मंदिर जा रही थी जब दपारीघाटी के पास हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
बचाव अभियान करते अधिकारी और ग्रामीण.
बचाव अभियान करते अधिकारी और ग्रामीण.

ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. यह हादसा बोइपारीगुडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दपारीघाटी में हुआ, जब तीर्थयात्रियों से भरी बस गुप्तेश्वर मंदिर की ओर जा रही थी और एक तीखे मोड़ पर पलट गई. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हमें तीन शव मिले हैं, बाकी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement

दरअसल, बस कटक जिले के नियाली से करीब 45-50 तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तेश्वर मंदिर जा रही थी. इस दौरान दपारीघाटी के पास एक तीखे मोड़ पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई. इस घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में रफ्तार का कहर, तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

बस हादसे के बाद तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को बोइपारीगुडा मेडिकल सेंटर ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, कई यात्रियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज में हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement