scorecardresearch
 

केदारनाथ सीट पर BJP ने दर्ज की जीत, आशा नौटियाल ने मनोज रावत को हराया

केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को हरा दिया है. भाजपा ने यहां से आशा नौटियाल को उम्मीदवार बनाया था. जबकि कांग्रेस ने मनोज रावत को चुनाव में उतारा था.

Advertisement
X
जीत के बाद जश्न मनाती बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल
जीत के बाद जश्न मनाती बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल

केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा ने नाक की लड़ाई में अपनी सीट बरकरार रखी है. भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को कुल 5623 मतों से पराजित किया. भाजपा की आशा नौटियाल को कुल 23814 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के मनोज रावत को 18191 वोट प्राप्त हुए. इस चुनाव में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने दोनों दलों की नाक में दम करते हुए अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने 9303 मत प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया. 

Advertisement

इस विधानसभा सीट पर पहले, चौथे और पांचवें राउंड में त्रिभुवन चौहान दूसरे स्थान पर आ गये थे. वहीं, दो प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा भवन में सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई. सबसे पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती प्रारम्भ की गई. जिसके बाद लगभग 9 बजे पहले राउंड की मतगणना के परिणाम आये, जिसमें भाजपा ने 213 मतों से बढ़त पाई.

यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: अपने ही गढ़ में सीट नहीं बचा पाए हनुमान बेनीवाल, खींवसर में BJP की बड़ी जीत

यह बढ़त भाजपा ने हर राउंड में बरकरार रखी. जो हर राउंड में बढ़ती चली गई. चौथे चक्र में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान ने सबसे अधिक 2120 मत प्राप्त किए. जबकि 7वें चक्र में कांग्रेस के मनोज रावत ने सबसे अधिक 2309 मत प्राप्त किए. लेकिन वे भाजपा की आशा नौटियाल से बढ़त नहीं ले सके. 13वें एवं अंतिम राउंड के बाद आशा नौटियाल 5099 मतों से आगे रहीं. पोस्टल वोट जुड़ने के बाद यह अंतर 5623 मत हो गया. 8वें राउंड तक भाजपा की बढ़त 3 हजार होते ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

Advertisement

भाजपा नेता मतगणना स्थल पर आ गये. 10वें राउंड तक बढ़त चार हजार के करीब पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ता पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार करने लगे. वहीं, 12वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी भी मतगणना स्थल पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ पहुंच गईं. अंतिम परिणाम आने से पूर्व ही भाजपा कार्यकर्ता खुशी से नाचने-गाने लगे और एक दूसरे पर गुलाल लगाने लगे.

यह भी पढ़ें: पंजाब उपचुनाव में AAP का दबदबा, 4 में से जीतीं 3 सीट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी हारीं

अपनी जीत के बाद आशा नौटियाल ने जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह जीत भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ताओं की जीत है. यह सनातन की जीत है और विकास की जीत है. जनता ने भाजपा के विकास के मॉडल को सराहा और उसे अपना अमूल्य मत दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement