By-Poll Results 2022: देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से चार सीटों के नतीजे आ चुके हैं. चारों राज्यों में बीजेपी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो की जीत हुई है. वहीं बिहार के बोचहां सीट से राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने जीत हासिल की है. वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 18 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई है. फिलहाल, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर काउंटिंग जारी है. बता दें कि चार राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था.
महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को जीत मिली है. जयश्री जाधव को 18 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई है. उन्होंने भाजपा के सत्यजीत कदम को हराया है.
बालीगंज विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) ने जमीन पर काम करने के लिए हमारा मार्गदर्शन किया. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोने-कोने में मेहनत की. उन्होंने बीजेपी की हार के लिए ईंधन की कीमतों को भी जिम्मेदार बताया. बाबुल ने कहा कि आज जनता ने भाजपा के अहंकार को नष्ट कर दिया है. भाजपा की नीतियां देश विरोधी है. जीत का श्रेय ममता बनर्जी को जाता है.
आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने चुनाव में हार के बाद कहा कि हमारी तरफ से कुछ कमियां थीं जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा. जनता का फैसला मान्य होगा. कुछ स्थानों पर धांधली के कुछ मामले देखे गए लेकिन केंद्रीय बलों ने वास्तव में अच्छा काम किया. हम आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर काम करेंगे.
बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की है. 19वें और फाइनल राउंड में बाबुल सुप्रियो को 50 हजार 722 वोट मिले. बाबुल सुप्रियो ने 9 हजार 904 वोटों से जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर सीपीआई-एम के प्रत्याशी रहे. उन्हें 30 हजार 818 वोट जबकि तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी रहे. भाजपा प्रत्याशी को 12 हजार 967 वोट मिले हैं.
आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल की कार पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उस वक्त पथराव किया जब अग्निमित्रा पॉल काउंटिंग सेंटर से बाहर आ रहीं थीं. पथराव के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने सुरक्षा के बीच भाजपा प्रत्याशी को वहां से निकाला.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि नफरत फैलाने वालों और उत्पीड़कों से मुक्त भारत की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए आसनसोल और बालीगंज को धन्यवाद. आपकी (जनता) भलाई हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है.
छत्तीसगढ़ के खैरा में 14वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 14 हजार 72 वोटों से आगे हैं. 14वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 3368 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 4265 वोट मिले हैं. वहीं, 13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 3170 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 5178 वोट मिले.
मुजफ्फरपुर राजद ने जनता को बधाई दी है. जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी अमर कुमार पासवान आगे चल रहे हैं.
बालीगंज में 18वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो 17 हजार 919 वोटों से आगे हैं. 18वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 48 हजार 109, सीपीआईएम को 30 हजार 190 और भाजपा को 12 हजार 035 वोट मिले हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा के मतदाताओं को धन्यवाद कहा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. हम इसे अपने मा-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं. हम पर विश्वास जताने के लिए एक बार फिर मतदाताओं को सलाम.
बालीगंज में 17वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 15 हजार 386 वोट से आगे चल रहे हैं. बाबुल को अब तक 44 हजार 951, सीपीआईएम प्रत्याशी को 29 हजार 565, भाजपा प्रत्याशी को 10 हजार 719 और कांग्रेस प्रत्याशी को 5046 नोट मिले हैं.
बालीगंज में 16वें राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 14 हजार 84 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल को अब तक 43 हजार 220 वोट मिले हैं.
कोल्हापुर में 21वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 15 हजार 222 वोटों से आगे हैं. 21वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 3452 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3662 वोट मिले हैं.
पश्चिम बंगाल के बालीगंज सीट पर 15वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो को 12 हजार 108 वोटों की बढ़त मिली है. 15वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो को 40 हजार 623 वोट मिले है. वहीं, सीपीआईएम को 28 हजार 518, भाजपा को 8094 और कांग्रेस को 4881 वोट मिले हैं.
खैरागढ़ विधानसभा सीट पर 10वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 12 हजार 156 वोटों से आगे हैं. 10वें राउंड में कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी को 2553 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 4705 वोट मिले हैं.
कोल्हापुर में 20वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 15 हजार 432 वोटों की बढ़त मिली हुई है. 20वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 4366 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3074 वोट मिले.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर 9वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 10 हजार 40 वोटों से आगे चल रही हैं. 9वें राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी को 4304 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 4310 वोट मिले. इससे पहले आठवें राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी को 3307 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 3450 वोट मिले.
बालीगंज विधानसभा सीट पर 14वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो 10 हजार 851 वोट से आगे चल रहे हैं. 14वें राउंड के बाद बाबुल सुप्रियो को 38 हजार 021, सीपीआईएम प्रत्याशी को 27 हजार 170, भाजपा प्रत्याशी को 7391 और कांग्रेस प्रत्याशी को 4673 वोट मिले हैं.
कोल्हापुर में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री 14 हजार 140 वोटों से आगे चल रही हैं. 19वें राउंड में जयश्री को 3259 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2974 वोट मिले हैं.
बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. यहां राजद प्रत्याशी अमर कुमार पासवान 21 हजार 49 वोटों से आगे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. यहां सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 9901 वोट से आगे चल रही हैं. उन्होंने पहले ही राउंड में 1272 वोटों से बढ़त बना ली थी. दूसरे राउंड में 1303, तीसरे राउंड में 1242, चौथे राउंड में 1043 और पांचवें राउंड में 1867 वोटों की बढ़त बनाई. छठे राउंड में उन्होंने 8886 वोटों की बढ़त से आगे चल रही थीं.
कोल्हापुर में 18वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 13 हजार 855 वोटों की लीड है. 18वें राउंड की गिनती में जयश्री जाधव को 3948 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3189 वोट मिले.
कोल्हापुर में 17वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 13 हजार 096 वोट की लीड बनाए हुए हैं.17वें राउंड की गिनती में जयश्री को 2795 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3488 वोट मिले हैं.
बालीगंज में 13वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 9344 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. 13वें राउंड के बाद बाबुल को 35 हजार 408 वोट मिले हैं जबकि सीपीआईएम को 26 हजार 064, भाजपा प्रत्याशी को 6 हजार 469 और कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 581 वोट मिले हैं.
बालीगंज में 12वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 8185 वोटों से आगे चल रहे हैं. 12वें राउंड की गिनती तक बाबुल सुप्रियो को 33 हजार 660 वोट मिले हैं जबकि सीपीआईएम के प्रत्याशी को 25 हजार 473, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 525, भाजपा प्रत्याशी को 5 हजार 438 वोट मिले हैं. 12वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशी से आगे हो गए हैं.
बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा बड़ी लीड बनाए हुए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा अन्य प्रत्याशियों से 91 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
कोल्हापुर में 14वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 12 हजार 266 वोटों की लीड है. 14वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री को 3 हजार 756 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2 हजार 669 वोट मिले हैं.
बालीगंज विधानसभा सीट पर 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी प्रत्याशी 8458 वोट से आगे चल रहे हैं. 11वें राउंड के बाद अब तक बाबुल सुप्रियो को 31 हजार 624 वोट मिले हैं. इसके अलावा सीपीआईएम के प्रत्याशी को 23 हजार 166, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 322 और भाजपा प्रत्याशी को 4 हजार 298 वोट मिले हैं.
बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 7872 वोट से आगे चल रहे हैं. 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 28 हजार 635, सीपीआईएम प्रत्याशी को 20 हजार 763, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 092 और भाजपा प्रत्याशी को 3 हजार 621 वोट मिले हैं.
कोल्हापुर में 12वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 9225 वोटों की लीड है. 12वें राउंड में जयश्री जाधव को 3 हजार 946 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2 हजार 908 वोट मिले हैं.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा समेत अन्य प्रत्याशियों 25 हजार 112 वोटों से आगे हैं.
बालीगंज विधानसभा सीट पर बाबुल सुप्रियो लीड बनाए हुए हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो 8917 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो को 26 हजार 085, सीपीआईएम प्रत्याशी को 17 हजार 168, कांग्रेस प्रत्याशी को 3782 और भाजपा प्रत्याशी को 3336 वोट मिले हैं.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने उनकी जीत के लिए पूजा अर्चना की है. पूजा के बाद पूनम ने कहा कि उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा की जीत का भरोसा है. शत्रुघ्न सिन्हा के आगे चलने पर उन्होंने खुशी जताई और कहा कि मैं चाहती हूं कि शत्रुघ्न अच्छे अंतर से चुनाव जीतें.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी 11 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी को 26 हजार 623, भाजपा प्रत्याशी को 15 हजार 003 और वीआईपी प्रत्याशी को 13 हजार 512 वोट मिले हैं.
बालीबंज में 8वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो को 8109 वोटों की लीड है. 8वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल को 23 हजार 501 वोट मिले हैं जबकि सीपीआईएम प्रत्याशी को 15 हजार 392, कांग्रेस प्रत्याशी को 3 हजार 548 और भाजपा प्रत्याशी को 2 हजार 110 वोट मिले हैं.
कोल्हापुर में 10वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 8073 वोटों की लीड है. 10वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 2868 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3794 वोट मिले हैं. 10वें राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी को 926 वोटों की लीड मिली.
बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. 8वें राउंड की गिनती के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को 23 हजार 712, भाजपा प्रत्याशी को 13 हजार 584 और वीआईपी प्रत्याशी को 10 हजार 177 वोट मिले हैं.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 8959 वोट से आगे हैं. 9वें राउंड की गिनती में जयश्री को 2744, भाजपा के सत्यजीत कदम को 2937 वोट मिले हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी को 153 वोटों की लीड मिली.
पश्चिम बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. सातवें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो 21 हजार 213 वोट मिले हैं. वे 8 हजार 613 वोट से आगे चल रहे हैं. सातवें राउंड की गिनती के बाद सीपीआईएम प्रत्याशी को 12 हजार 600, कांग्रेस प्रत्याशी को 3267 और भाजपा प्रत्याशी को 1881 वोट मिले हैं.
कोल्हापुर विधानसभा सीट पर आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 9152 वोट से आगे हैं. आठवें राउंड की गिनती में जयश्री को 2981 जबकि भाजपा के सत्यजीत कदम को 3505 वोट मिले हैं. आठवे राउंड में जयश्री को 524 वोट की लीड है.
बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है. यहां सातवें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. राजद प्रत्याशी को 19 हजार 530 जबकि भाजपा प्रत्याशी को 11 हजार 907 और वीआईपी के प्रत्याशी को 8 हजार 864 वोट मिले हैं.
चार राज्यों के पांच सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं. आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा जबकि बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के ही प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. बिहार में भाजपा, आरजेडी और वीआईपी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. सातवें राउंड की गिनती के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन की प्रत्याशी जयश्री जाधव लीड कर रही हैं. जयश्री जाधव 9676 वोटों से लीड कर रही हैं. सातवें राउंड में जयश्री जाधव को 3632 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2431 वोट मिले हैं. सातवें राउंड में जयश्री जाधव 1201 वोटों से लीड कर रही हैं.
बालीगंज विधानसभा सीट के लिए पांचवें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 8500 वोट से आगे चल रहे हैं. बाबुल को 16 हजार 548 वोट मिल हैं जबकि सीपीआईएम के प्रत्याशी को 8049, कांग्रेस प्रत्याशी को 2820 और भाजपा प्रत्याशी को 1418 वोट मिले हैं.
बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. चौथे राउंड की गिनती के बाद टीएमसी के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 6300 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल को 13 हजार, सीपीआईएम के प्रत्याशी को 6705, कांग्रस प्रत्याशी को 2603 वोट मिले हैं.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा 6500 वोट से लीड कर रहे हैं.
बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में तीसरे राउंड के बाद बाबुल सुप्रियो 4676 वोट से आगे हैं. तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 9751, सीपीआईएम प्रत्याशी को 5075, कांग्रेस प्रत्याशी को 2186 और बीजेपी प्रत्याशी को 521 वोट मिले हैं.
बालीगंज विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती जारी है. दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि लीड करना अच्छा लगता है. मैं चार हजार वोटों से आगे हूं, तो यह बहुत कुछ इशारा करता है. उन्होंने कहा कि ईडन गार्डन में क्रिकेट मैच में स्कोर की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, चाहे टी 20 या टेस्ट. बाबुल ने कहा कि मेरे लिए ये एक परीक्षा है.
आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. पहले राउंड के बाद टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल पीछे हो गई हैं.
कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की गिनती भी पूरी हो गई है. महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 5515 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2513 वोट मिले हैं.
MVA leads by 5139 after 2nd round..
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है. पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी आगे चल रही हैं. बेबी कुमारी को 2998 जबकि राजद के प्रत्याशी को 2453 और वीआईपी के प्रत्याशी को 984 वोट मिले हैं.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती जारी है. यहां पहले राउंड की गिनती के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव आगे चल रही हैं. जयश्री को 4856 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2719 वोट मिले हैं.
बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती जारी है. बालीगंज सर्कुलर रोड स्थित डेविड हेयर कैंपस में बनाए गए काउंटिंग सेंटर के बाहर पहुंचे बाबुल सुप्रियो ने कहा कि आसनसोल लोकसभा उनकी पुरानी सीट है. वहां से शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के उम्मीदवार हैं और उनकी जीत निश्चित है. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हम दोनों (बाबुल सुप्रियो और शत्रुघ्न सिन्हा) मिलकर यहां की जनता के लिए काम करेंगे.
आसनसोल लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है. इस सीट पर भाजपा हैट्रिक तो तृणमूल इतिहास रचने का दावा कर रही है. आसनसोल में स्थित एक निजी संस्थान में बनाये गए काउंटिंग सेंटर के अंदर से लेकर बाहर तक राज्य और केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. मतगनना सेंटर में आने व जाने वाले तमाम लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है.
पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है. बालीगंज से टीएमसी के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मुझे विश्वाश है कि यहां टीएमसी को जीत मिलेगी. यहां के लोगों को दीदी ममता बनर्जी और टीएमसी पर विश्वास है. सुप्रियो ने 41% मतदाता झूठे मतदान के विपक्ष के अनावश्यक दावे को खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो क्या इतना मतदान होता?
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट, बालीगंज विधानसभा सीट के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर बाद रूझान आने शुरू हो जाएंगे. दोपहर बाद तक तस्वीरें भी साफ होने लगेंगी.
बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से डॉक्टर गीता देवी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अमर पासवान प्रत्याशी हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बेबी कुमारी और कांग्रेस ने तरुण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहां सीट पर उपचुनाव कराया गया था.
छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने एक बार फिर पूर्व विधायक कोमल जंघेल को अपना उम्मीदवार बनाया था तो वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी यशोदा वर्मा पर भरोसा जताया है. साथ ही जनता कांग्रेस ने इस उपचुनाव में खैरागढ़ राजपरिवार के दामाद नरेंद्र सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया था. बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था.
महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर महाविकास अघाड़ी और बीजेपी के बीच कांटे की लड़ाई है. इस चुनावी क्षेत्र से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक चंद्रकांत जाधव की पत्नी जयश्री जाधव को अपना प्रत्याशी बनाया था जबकि बीजेपी ने सत्यजीत कदम पर दांव लगाया था. बता दें कि कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन से यह सीट खाली हुई थी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा छोड़ टीएमसी का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रियो की किस्मत का भी आज फैसला होगा. बाबुल सुप्रियो को टीएमसी ने बालीगंज विधानसभा से उपचुनाव लड़ाया. इस सीट पर बाबुल की टक्कर भारतीय जनता पार्टी की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सायरा शाह हलीम से है. यह सीट टीएमसी विधायक और ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन से खाली हुई थी.
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल ने अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया. इस हाईप्रोफाइल सीट पर टीएमसी उम्मीदवार सिन्हा का सामना बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल से हुआ है. यह सीट बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे से खाली हुई थी. पता हो कि गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था.