scorecardresearch
 
Advertisement

By-Poll Results 2022 Live: बिहार में RJD, महाराष्ट्र में कांग्रेस और बंगाल में TMC का जादू, उपचुनाव में BJP पस्त

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 अप्रैल 2022, 3:13 PM IST

By-Poll Results 2022: चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में चार सीटों के नतीजे आ चुके हैं. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की है. वहीं, बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान ने जीत हासिल की है.

शत्रुघ्न सिन्हा और अमर पासवान. -फाइल फोटो शत्रुघ्न सिन्हा और अमर पासवान. -फाइल फोटो

By-Poll Results 2022:  देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से चार सीटों के नतीजे आ चुके हैं. चारों राज्यों में बीजेपी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो की जीत हुई है. वहीं बिहार के बोचहां सीट से राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने जीत हासिल की है. वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 18 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई है. फिलहाल, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर काउंटिंग जारी है. बता दें कि चार राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. 

 

3:11 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जीतीं

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को जीत मिली है. जयश्री जाधव को 18 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई है. उन्होंने भाजपा के सत्यजीत कदम को हराया है. 

2:46 PM (2 वर्ष पहले)

जनता ने भाजपा के अहंकार को नष्ट किया: बाबुल सुप्रियो

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) ने जमीन पर काम करने के लिए हमारा मार्गदर्शन किया. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोने-कोने में मेहनत की. उन्होंने बीजेपी की हार के लिए ईंधन की कीमतों को भी जिम्मेदार बताया. बाबुल ने कहा कि आज जनता ने भाजपा के अहंकार को नष्ट कर दिया है. भाजपा की नीतियां देश विरोधी है. जीत का श्रेय ममता बनर्जी को जाता है.

2:44 PM (2 वर्ष पहले)

अग्निमित्रा पॉल ने कहा- कुछ कमियां थी, जिसके कारण हार मिली

Posted by :- om Pratap

आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने चुनाव में हार के बाद कहा कि हमारी तरफ से कुछ कमियां थीं जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा. जनता का फैसला मान्य होगा. कुछ स्थानों पर धांधली के कुछ मामले देखे गए लेकिन केंद्रीय बलों ने वास्तव में अच्छा काम किया. हम आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर काम करेंगे.

2:08 PM (2 वर्ष पहले)

बालीगंज में 19 और आखिरी राउंड में भी आगे रहे बाबुल, 9 हजार से अधिक वोटों से जीते

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की है. 19वें और फाइनल राउंड में बाबुल सुप्रियो को 50 हजार 722 वोट मिले. बाबुल सुप्रियो ने 9 हजार 904 वोटों से जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर सीपीआई-एम के प्रत्याशी रहे. उन्हें 30 हजार 818 वोट जबकि तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी रहे. भाजपा प्रत्याशी को 12 हजार 967 वोट मिले हैं.

Advertisement
2:04 PM (2 वर्ष पहले)

आसनसोल में भाजपा प्रत्याशी की कार पर TMC कार्यकर्ताओं ने किया पथराव

Posted by :- om Pratap

आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल की कार पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उस वक्त पथराव किया जब अग्निमित्रा पॉल काउंटिंग सेंटर से बाहर आ रहीं थीं. पथराव के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने सुरक्षा के बीच भाजपा प्रत्याशी को वहां से निकाला.

1:47 PM (2 वर्ष पहले)

आसनसोल और बालीगंज को धन्यवाद: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी

Posted by :- om Pratap

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि नफरत फैलाने वालों और उत्पीड़कों से मुक्त भारत की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए आसनसोल और बालीगंज को धन्यवाद. आपकी (जनता) भलाई हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है.

1:19 PM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़: खैरागढ़ में 14वें राउंड के बाद कांग्रेस 14 हजार से अधिक वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

छत्तीसगढ़ के खैरा में 14वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 14 हजार 72 वोटों से आगे हैं. 14वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 3368 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 4265 वोट मिले हैं. वहीं, 13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 3170 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 5178 वोट मिले. 

1:08 PM (2 वर्ष पहले)

मुजफ्फरपुर राजद ने जनता को दी बधाई

Posted by :- om Pratap

मुजफ्फरपुर राजद ने जनता को बधाई दी है. जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी अमर कुमार पासवान आगे चल रहे हैं. 

1:04 PM (2 वर्ष पहले)

बालीगंज में 18वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल 17 हजार से अधिक वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज में 18वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो 17 हजार 919 वोटों से आगे हैं. 18वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 48 हजार 109, सीपीआईएम को 30 हजार 190 और भाजपा को 12 हजार 035 वोट मिले हैं.

Advertisement
12:58 PM (2 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने आसनसोल-बालीगंज के मतदाताओं को दिया धन्यवाद, कहा- ये नए साल का गिफ्ट है

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा के मतदाताओं को धन्यवाद कहा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. हम इसे अपने मा-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं. हम पर विश्वास जताने के लिए एक बार फिर मतदाताओं को सलाम.

12:55 PM (2 वर्ष पहले)

बालीगंज में 17वें राउंड के बाद बाबुल 15 हजार से अधिक वोट से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज में 17वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 15 हजार 386 वोट से आगे चल रहे हैं. बाबुल को अब तक 44 हजार 951, सीपीआईएम प्रत्याशी को 29 हजार 565, भाजपा प्रत्याशी को 10 हजार 719 और कांग्रेस प्रत्याशी को 5046 नोट मिले हैं.

12:45 PM (2 वर्ष पहले)

बालीगंज में 16वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज में 16वें राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 14 हजार 84 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल को अब तक 43 हजार 220 वोट मिले हैं.

12:43 PM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में 21वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 15 हजार 222 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर में 21वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 15 हजार 222 वोटों से आगे हैं. 21वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 3452 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3662 वोट मिले हैं. 

12:39 PM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: बालीगंज से बाबुल सुप्रियो को 12 हजार 108 वोटों की बढ़त

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल के बालीगंज सीट पर 15वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो को 12 हजार 108 वोटों की बढ़त मिली है. 15वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो को 40 हजार 623 वोट मिले है. वहीं, सीपीआईएम को 28 हजार 518, भाजपा को 8094 और कांग्रेस को 4881 वोट मिले हैं.

Advertisement
12:37 PM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़: खैरागढ़ में 10वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 12 हजार 156 वोटों की बढ़त

Posted by :- om Pratap

खैरागढ़ विधानसभा सीट पर 10वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 12 हजार 156 वोटों से आगे हैं. 10वें राउंड में कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी को 2553 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 4705 वोट मिले हैं.

12:29 PM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में 20वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस को 15 हजार 432 वोटों की बढ़त

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर में 20वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 15 हजार 432 वोटों की बढ़त मिली हुई है. 20वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 4366 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3074 वोट मिले.

12:27 PM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़: खैरागढ़ में 9वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 10 हजार से अधिक वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर 9वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 10 हजार 40 वोटों से आगे चल रही हैं. 9वें राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी को 4304 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 4310 वोट मिले. इससे पहले आठवें राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी को 3307 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 3450 वोट मिले.

12:24 PM (2 वर्ष पहले)

बालीगंज में 14वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो 10 हजार 851 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा सीट पर 14वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो 10 हजार 851 वोट से आगे चल रहे हैं. 14वें राउंड के बाद बाबुल सुप्रियो को 38 हजार 021, सीपीआईएम प्रत्याशी को 27 हजार 170, भाजपा प्रत्याशी को 7391 और कांग्रेस प्रत्याशी को 4673 वोट मिले हैं.

12:21 PM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में 19वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 14 हजार 140 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री 14 हजार 140 वोटों से आगे चल रही हैं. 19वें राउंड में जयश्री को 3259 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2974 वोट मिले हैं.

Advertisement
12:19 PM (2 वर्ष पहले)

बिहार: बोचहां में राजद प्रत्याशी 21 हजार से अधिक वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. यहां राजद प्रत्याशी अमर कुमार पासवान 21 हजार 49 वोटों से आगे चल रहे हैं. 
 

12:11 PM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़: खैरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी 9901 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

छत्तीसगढ़ के खैरागढ विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. यहां सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 9901 वोट से आगे चल रही हैं. उन्होंने पहले ही राउंड में 1272 वोटों से बढ़त बना ली थी. दूसरे राउंड में 1303, तीसरे राउंड में 1242, चौथे राउंड में 1043 और पांचवें राउंड में 1867 वोटों की बढ़त बनाई. छठे राउंड में उन्होंने 8886 वोटों की बढ़त से आगे चल रही थीं.

12:07 PM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में 18वें राउंड की गिनती के बाद जयश्री को 13 हजार 855 वोटों की बढ़त

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर में 18वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 13 हजार 855 वोटों की लीड है. 18वें राउंड की गिनती में जयश्री जाधव को 3948 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3189 वोट मिले.

12:05 PM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में 17वें राउंड के बाद कांग्रेस की जयश्री को 13 हजार 096 वोटों की लीड

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर में 17वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 13 हजार 096 वोट की लीड बनाए हुए हैं.17वें राउंड की गिनती में जयश्री को 2795 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3488 वोट मिले हैं.

12:03 PM (2 वर्ष पहले)

बालीगंज में 13वें राउंड के बाद बाबुल सुप्रियो 9344 वोट से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज में 13वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 9344 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. 13वें राउंड के बाद बाबुल को 35 हजार 408 वोट मिले हैं जबकि सीपीआईएम को 26 हजार 064, भाजपा प्रत्याशी को 6 हजार 469 और कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 581 वोट मिले हैं.

Advertisement
11:51 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: बालीगंज में 12वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल 8185 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

 बालीगंज में 12वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 8185 वोटों से आगे चल रहे हैं. 12वें राउंड की गिनती तक बाबुल सुप्रियो को 33 हजार 660 वोट मिले हैं जबकि सीपीआईएम के प्रत्याशी को 25 हजार 473, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 525, भाजपा प्रत्याशी को 5 हजार 438 वोट मिले हैं. 12वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशी से आगे हो गए हैं. 

11:41 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा को 91 हजार वोटों की बढ़त

Posted by :- om Pratap

बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा बड़ी लीड बनाए हुए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा अन्य प्रत्याशियों से 91 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में 14वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 12 हजार 266 वोटों की लीड

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर में 14वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 12 हजार 266 वोटों की लीड है. 14वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री को 3 हजार 756 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2 हजार 669 वोट मिले हैं.

11:31 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: बालीगंज में 11वें राउंड के बाद बाबुल सुप्रियो 8458 वोट से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा सीट पर 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी प्रत्याशी 8458 वोट से आगे चल रहे हैं. 11वें राउंड के बाद अब तक बाबुल सुप्रियो को 31 हजार 624 वोट मिले हैं. इसके अलावा सीपीआईएम के प्रत्याशी को 23 हजार 166, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 322 और भाजपा प्रत्याशी को 4 हजार 298 वोट मिले हैं.

11:08 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: बालीगंज में 10वें राउंड के बाद बाबुल 7872 वोट से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 7872 वोट से आगे चल रहे हैं. 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 28 हजार 635, सीपीआईएम प्रत्याशी को 20 हजार 763, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 092 और भाजपा प्रत्याशी को 3 हजार 621 वोट मिले हैं.

Advertisement
11:06 AM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में 12वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 9225 वोटों की लीड

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर में 12वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 9225 वोटों की लीड है. 12वें राउंड में जयश्री जाधव को 3 हजार 946 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2 हजार 908 वोट मिले हैं. 

10:58 AM (2 वर्ष पहले)

आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को 25 हजार 112 वोटों की लीड

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा समेत अन्य प्रत्याशियों 25 हजार 112 वोटों से आगे हैं.

10:55 AM (2 वर्ष पहले)

बालीगंज में 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 8917 वोटों की लीड

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा सीट पर बाबुल सुप्रियो लीड बनाए हुए हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो 8917 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो को 26 हजार 085, सीपीआईएम प्रत्याशी को 17 हजार 168, कांग्रेस प्रत्याशी को 3782 और भाजपा प्रत्याशी को 3336 वोट मिले हैं.

10:53 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी ने की पूजा, पति की जीत की प्रार्थना की

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने उनकी जीत के लिए पूजा अर्चना की है. पूजा के बाद पूनम ने कहा कि उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा की जीत का भरोसा है. शत्रुघ्न सिन्हा के आगे चलने पर उन्होंने खुशी जताई और कहा कि मैं चाहती हूं कि शत्रुघ्न अच्छे अंतर से चुनाव जीतें. 

10:49 AM (2 वर्ष पहले)

बोचहां में 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी 11 हजार वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी 11 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी को 26 हजार 623, भाजपा प्रत्याशी को 15 हजार 003 और वीआईपी प्रत्याशी को 13 हजार 512 वोट मिले हैं.

Advertisement
10:47 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: बालीगंज में 8वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल 8109 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीबंज में 8वें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो को 8109 वोटों की लीड है. 8वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल को 23 हजार 501 वोट मिले हैं जबकि सीपीआईएम प्रत्याशी को 15 हजार 392, कांग्रेस प्रत्याशी को 3 हजार 548 और भाजपा प्रत्याशी को 2 हजार 110 वोट मिले हैं.

10:44 AM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 8073 वोटों की लीड

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर में 10वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 8073 वोटों की लीड है. 10वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 2868 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3794 वोट मिले हैं. 10वें राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी को 926 वोटों की लीड मिली. 

10:41 AM (2 वर्ष पहले)

बिहार: बोचहां में 8वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी आगे

Posted by :- om Pratap

बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. 8वें राउंड की गिनती के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को 23 हजार 712, भाजपा प्रत्याशी को 13 हजार 584 और वीआईपी प्रत्याशी को 10 हजार 177 वोट मिले हैं.

10:40 AM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में 9वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 8959 वोट से आगे

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के कोल्हापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 8959 वोट से आगे हैं. 9वें राउंड की गिनती में जयश्री को 2744, भाजपा के सत्यजीत कदम को 2937 वोट मिले हैं. 9वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी को 153 वोटों की लीड मिली.

10:37 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: बालीगंज में 7वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल 8613 वोट से आगे

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. सातवें राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो 21 हजार 213 वोट मिले हैं. वे 8 हजार 613 वोट से आगे चल रहे हैं. सातवें राउंड की गिनती के बाद सीपीआईएम प्रत्याशी को 12 हजार 600, कांग्रेस प्रत्याशी को 3267 और भाजपा प्रत्याशी को 1881 वोट मिले हैं.

Advertisement
10:28 AM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर में आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 9152 वोट से आगे

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर विधानसभा सीट पर आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव 9152 वोट से आगे हैं. आठवें राउंड की गिनती में जयश्री को 2981 जबकि भाजपा के सत्यजीत कदम को 3505 वोट मिले हैं. आठवे राउंड में जयश्री को 524 वोट की लीड है. 

10:24 AM (2 वर्ष पहले)

बिहार: बोचहां विधानसभा सीट पर 7वें राउंड के बाद RJD आगे

Posted by :- om Pratap

बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है. यहां सातवें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. राजद प्रत्याशी को 19 हजार 530 जबकि भाजपा प्रत्याशी को 11 हजार 907 और वीआईपी के प्रत्याशी को 8 हजार 864 वोट मिले हैं.

10:22 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल में TMC का जलवा, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, बिहार में कांटे की टक्कर

Posted by :- om Pratap

चार राज्यों के पांच सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं. आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा जबकि बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के ही प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. बिहार में भाजपा, आरजेडी और वीआईपी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

10:19 AM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर से सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस की जयश्री आगे

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के कोल्हापुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. सातवें राउंड की गिनती के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन की प्रत्याशी जयश्री जाधव लीड कर रही हैं. जयश्री जाधव 9676 वोटों से लीड कर रही हैं. सातवें राउंड में जयश्री जाधव को 3632 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2431 वोट मिले हैं. सातवें राउंड में जयश्री जाधव 1201 वोटों से लीड कर रही हैं.

10:07 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: बालीगंज से 5वें राउंड की गिनती के बाद बाबुल 8500 वोट से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा सीट के लिए पांचवें राउंड की गिनती के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 8500 वोट से आगे चल रहे हैं. बाबुल को 16 हजार 548 वोट मिल हैं जबकि सीपीआईएम के प्रत्याशी को 8049, कांग्रेस प्रत्याशी को 2820 और भाजपा प्रत्याशी को 1418 वोट मिले हैं. 

Advertisement
10:04 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: बालीगंज से चौथे राउंड के बाद बाबुल सुप्रियो 6300 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. चौथे राउंड की गिनती के बाद टीएमसी के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 6300 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल को 13 हजार, सीपीआईएम के प्रत्याशी को 6705, कांग्रस प्रत्याशी को 2603 वोट मिले हैं. 

9:53 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: आसनसोल से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा 6500 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा 6500 वोट से लीड कर रहे हैं. 

9:50 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: बालीगंज से तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल 4676 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में तीसरे राउंड के बाद बाबुल सुप्रियो 4676 वोट से आगे हैं. तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 9751, सीपीआईएम प्रत्याशी को 5075, कांग्रेस प्रत्याशी को 2186 और बीजेपी प्रत्याशी को 521 वोट मिले हैं.

9:47 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल: दूसरे राउंड की गिनती के बाद बाबुल सुप्रियो आगे

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती जारी है. दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि लीड करना अच्छा लगता है. मैं चार हजार वोटों से आगे हूं, तो यह बहुत कुछ इशारा करता है. उन्होंने कहा कि ईडन गार्डन में क्रिकेट मैच में स्कोर की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, चाहे टी 20 या टेस्ट. बाबुल ने कहा कि मेरे लिए ये एक परीक्षा है. 

9:32 AM (2 वर्ष पहले)

आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा आगे

Posted by :- Javed Akhtar

आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. पहले राउंड के बाद टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल पीछे हो गई हैं.

Advertisement
9:02 AM (2 वर्ष पहले)

कोल्हापुर उत्तरी में दूसरे राउंड की गिनती पूरी, MVA प्रत्याशी आगे

Posted by :- om Pratap

कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की गिनती भी पूरी हो गई है. महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 5515 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2513 वोट मिले हैं.

MVA leads by 5139 after 2nd round..

8:58 AM (2 वर्ष पहले)

बिहार: बोचहां में पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा आगे

Posted by :- om Pratap

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है. पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी आगे चल रही हैं. बेबी कुमारी को 2998 जबकि राजद के प्रत्याशी को 2453 और वीआईपी के प्रत्याशी को 984 वोट मिले हैं.

8:54 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: कोल्हापुर उत्तरी में कांग्रेस कैंडिडेट जयश्री जाधव आगे

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती जारी है. यहां पहले राउंड की गिनती के बाद महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव आगे चल रही हैं. जयश्री को 4856 जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 2719 वोट मिले हैं.

8:35 AM (2 वर्ष पहले)

आसनसोल सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा की जीत निश्चित है: बाबुल सुप्रियो

Posted by :- om Pratap

बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती जारी है. बालीगंज सर्कुलर रोड स्थित डेविड हेयर कैंपस में बनाए गए काउंटिंग सेंटर के बाहर पहुंचे बाबुल सुप्रियो ने कहा कि आसनसोल लोकसभा उनकी पुरानी सीट है. वहां से शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के उम्मीदवार हैं और उनकी जीत निश्चित है. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हम दोनों (बाबुल सुप्रियो और शत्रुघ्न सिन्हा) मिलकर यहां की जनता के लिए काम करेंगे.

8:31 AM (2 वर्ष पहले)

आसनसोल में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी

Posted by :- om Pratap

आसनसोल लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है. इस सीट पर भाजपा हैट्रिक तो तृणमूल इतिहास रचने का दावा कर रही है. आसनसोल में स्थित एक निजी संस्थान में बनाये गए काउंटिंग सेंटर के अंदर से लेकर बाहर तक राज्य और केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. मतगनना सेंटर में आने व जाने वाले तमाम लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है.

Advertisement
8:28 AM (2 वर्ष पहले)

बाबुल सुप्रियो बोले- पश्चिम बंगाल ममता दीदी और टीएमसी के साथ है

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज हो रही है. बालीगंज से टीएमसी के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मुझे विश्वाश है कि यहां टीएमसी को जीत मिलेगी. यहां के लोगों को दीदी ममता बनर्जी और टीएमसी पर विश्वास है. सुप्रियो ने 41% मतदाता झूठे मतदान के विपक्ष के अनावश्यक दावे को खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो क्या इतना मतदान होता? 

8:06 AM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में आएंगे रूझान, वोटों की गिनती जारी

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट, बालीगंज विधानसभा सीट के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर बाद रूझान आने शुरू हो जाएंगे. दोपहर बाद तक तस्वीरें भी साफ होने लगेंगी.

7:04 AM (2 वर्ष पहले)

बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर हुआ था उपचुनाव

Posted by :- om Pratap

बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से डॉक्टर गीता देवी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अमर पासवान प्रत्याशी हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बेबी कुमारी और कांग्रेस ने तरुण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहां सीट पर उपचुनाव कराया गया था.

7:03 AM (2 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ सीट पर बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर

Posted by :- om Pratap

छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने एक बार फिर पूर्व विधायक कोमल जंघेल को अपना उम्मीदवार बनाया था तो वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी यशोदा वर्मा पर भरोसा जताया है. साथ ही जनता कांग्रेस ने इस उपचुनाव में खैरागढ़ राजपरिवार के दामाद नरेंद्र सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया था. बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था.

7:02 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर पर कांटे की लड़ाई

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर महाविकास अघाड़ी और बीजेपी के बीच कांटे की लड़ाई है. इस चुनावी क्षेत्र से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक चंद्रकांत जाधव की पत्नी जयश्री जाधव को अपना प्रत्याशी बनाया था जबकि बीजेपी ने सत्यजीत कदम पर दांव लगाया था. बता दें कि कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन से यह सीट खाली हुई थी.

Advertisement
7:00 AM (2 वर्ष पहले)

भाजपा छोड़ टीएमसी का दामन थामने वाला बाबुल सुप्रियो भी चुनावी मैदान में

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा छोड़ टीएमसी का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रियो की किस्मत का भी आज फैसला होगा. बाबुल सुप्रियो को टीएमसी ने बालीगंज विधानसभा से उपचुनाव लड़ाया. इस सीट पर बाबुल की टक्कर भारतीय जनता पार्टी की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सायरा शाह हलीम से है. यह सीट टीएमसी विधायक और ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन से खाली हुई थी.

6:56 AM (2 वर्ष पहले)

बंगाल में शत्रुघ्न सिन्हा की किस्मत का होगा फैसला

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल ने अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया. इस हाईप्रोफाइल सीट पर टीएमसी उम्मीदवार सिन्हा का सामना बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल से हुआ है. यह सीट बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे से खाली हुई थी. पता हो कि गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. 

Advertisement
Advertisement