scorecardresearch
 

Bypolls Results: रामपुर-आजमगढ़ में SP और संगरूर में AAP को झटका, जानें उपचुनाव में कहां कौन जीता

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर AAP का कब्जा बरकरार रहा. झारखंड की मांडर सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. वहीं आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट को YSRCP ने बचा लिया है और त्रिपुरा की चार में से तीन पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा हो गया. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजमगढ़ और रामपुर में सपा को झटका
  • संगरूर में आप नहीं बचा पाई अपनी सीट

देश की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर 23 जून को वोटिंग हुई थी, जिसके नतीजे रविवार को आए. इन परिणामों में सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को लगा है. आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर सपा को हार का सामना करना पड़ा, जबकि बीजेपी ने दोनों ही सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को हार मिली है.

Advertisement

वहीं अगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की बात करें तो दिल्ली की हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा बरकरार रहा. झारखंड की मांडर सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. वहीं आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट को YSRCP ने बचा लिया है और त्रिपुरा की चार सीटों में से तीन सीट बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा हो गया. 


रामपुर में खिला बीजेपी का कमल 

सपा के गढ़ रामपुर में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. यहां बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के असीम रजा को 42, 048 वोटों से हरा दिया. रामपुर सीट पर आजम खान ने 2019 में जीत दर्ज की थी, विधायक बनने के बाद उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था.

आजमगढ़ में बीजेपी के निरहुआ की जीत 

Advertisement

आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराया है. निरहुआ को 3,12,768 वोट मिले, जबकि सपा के धर्मेंद्र यादव को 3,0,4089 वोट मिले. गुड्डू जमाली को 2,66,210 वोट मिले. चौथे नंबर पर 4732 वोट नोटा के खाते में आए. 3 साल पहले 2019 के आम चुनाव में निरहुआ को अखिलेश यादव ने बुरी तरह हराया था. 

संगरूर में AAP को झटका 

पंजाब की संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को हार मिली है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान उपचुनाव जीत गए हैं. यहां से भगवंत मान ने लगातार दो बार जीत हासिल की थी और इस बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ये सीट छोड़ दी थी. 

दिल्ली में AAP का जलवा 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा कायम है. आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 11 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजेश भाटिया को 11468 वोट के अंतर से हरा दिया है. 

आंध्र प्रदेश में YSRCP की जीत 

Advertisement

आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा सीट पर YSRCP प्रत्याशी ने 82,742 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया है. YSRCP प्रत्याशी विक्रम रेड्डी को 1,02,074 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के भरत कुमार को 19,332 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई. 

झारखंड में कांग्रेस की जीत 

झारखंड के रांची की मांडर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 23,500 वोटों से हराया है. शिल्पी को 95,062 वोट मिले, वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 71,545 वोट मिले. शिल्पी से पहले उनके पिता भी इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं.

त्रिपुरा में छाई BJP, 1 सीट पर कांग्रेस जीती 

त्रिपुरा में बीजेपी को चार में से तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस का खाता खुला है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बोर्डोवली सीट से 6,104 वोट से कांग्रेस के उम्मीदवार को हरा दिया है. वहीं बीजेपी माकपा से जुबराजनगर विधानसभा सीट भी छीन ली है. सूरमा में बीजेपी प्रत्याशी स्वप्ना दास ने माकपा के अंजन दास को हरा दिया है और त्रिपुरा की अगरतला सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मा ने बीजेपी के अशोक सिन्हा को हरा दिया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement