scorecardresearch
 

CAA: 'वो क्यों बांग्लादेशी घुसपैठियों-रोहिंग्याओं की बात नहीं करते?' केजरीवाल-ममता के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार

सीएए को लेकर हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग भारत आएंगे, जिससे चोरी, डकैती और रेप जैसी वारदातें बढ़ेंगी. इस पर अमित शाह ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि दिल्ली के सीएम अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से अपना आपा खो चुके हैं.

Advertisement
X
केजरीवाल, अमित शाह और ममता बनर्जी
केजरीवाल, अमित शाह और ममता बनर्जी

नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब सीएए देशभर में लागू हो गया है. लेकिन विपक्षी दल लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर उन पर पलटवार किया है.

Advertisement

सीएए को लेकर हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग भारत आएंगे, जिससे चोरी, डकैती और रेप जैसी वारदातें बढ़ेंगी. इस पर अमित शाह ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि दिल्ली के सीएम अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से अपना आपा खो चुके हैं.

शाह ने कहा कि केजरीवाल को शायद मालूम नहीं है कि ये सभी लोग भारत आ चुके हैं, भारत में ही रह रहे हैं, बस उन्हें अधिकार नहीं मिला है. उन्हें वो अधिकार ही देना है. ऐसे में 2014 तक जो गैर मुस्लिम शरणार्थी भारत आ गए हैं, उन्हें नागरिकता देनी है. अगर केजरीवाल को इतनी ही चिंता है तो वे क्यों बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात नहीं करते? रोहिंग्या मुसलमानों का विरोध क्यों नहीं करते? इसलिए नहीं करते क्योंकि वो वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.

Advertisement

बांग्लादेशी शरणार्थियों और रोहिंग्याओं पर क्यों नहीं बोलते केजरीवाल

शाह ने कहा कि दिल्ली का चुनाव केजरीवाल के लिए लोहे के चने चबाने जैसा है. वो इसलिए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए नौकरी का अधिकार नहीं छीन रहे हैं? रोहिंग्या नहीं छीन रहे हैं. इनके लिए तो आप कभी नहीं बोले. सिर्फ हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों का ही आप विरोध कर रहे हैं.

शाह ने कहा कि केजरीवाल 1947 के विभाजन के बैकग्राउंड भूल गए हैं. उन्हें शायद उन शरणार्थियों के परिवारों के साथ चाय पीनी चाहिए. अरबों-खरबों रुपयों की संपत्ति छोड़कर भारत आए थे और यहां दिल्ली की दुकानों में सब्जियों की दुकानें लगाईं. इन लोगों के मन में संवेदना नहीं है. वो समझते नहीं हैं कि अगर वहां धर्म के आधार पर इन महिलाओं का गौरव छीना जाए, अपमानित किया जाए. क्या करेंगे वो? इनकी वेदना हम भी नहीं सुनेंगे? पचास के दशक, साठ के दशक, अस्सी के दशक में आ गए और आज भी इन्हें नागरिकता नहीं मिली है. बच्चों को अस्पताल में दाखिला नहीं मिलता, ढंग की नौकरी नहीं मिलती. अपने नाम से प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते. मतदान नहीं कर सकते क्यों?

गृहमंत्री ने कहा कि इन लोगों का गुनाह क्या है? विभाजन का फैसला उन्होंने नहीं लिया था. कांग्रेस पार्टी ने लिया था. उस वक्त सबने कहा था कि जो आएंगे, हम सबको नागरिकता देंगे. अब अपने वादे से मुकर जाना, कम से कम मैं मानता हूं कि हमें मंजूर नहीं है. इनकी संवेदनाओं को बीजेपी भी महसूस करती है, इस देश के प्रधानमंत्री भी महसूस करते हैं और मानते हैं कि इनकी 75 साल की वेदनाओं का अंत कभी न कभी आना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सीएए का विरोध करते हुए बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में लगभग 2.5 से तीन करोड़ अल्पसंख्यक रहते हैं. एक बार भारत अपने दरवाजे खोल देगा तो इन देशों से बड़े पैमाने पर लोग भारत आएंगे. इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में इन देशों से अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा. उन्हें रोजगार दिए जाएंगे, उनके लिए घर बनाए जाएंगे, उन्हें यहां बसाया जाएगा. केजरीवाल ने इसे 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन बताते हुआ कहा था कि इससे देश में चोरी, डकैती और रेप की घटनाएं बढ़ेगी.

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा था कि वह किसी भी हाल में बंगाल में सीएए को लागू नहीं होने देंगी. उन्होंने कहा था कि CAA का सीधा संबंध एनआरसी से है, ये मत भूलिए. यह कानून एनआरसी से संबंधित है. हम पश्चिम बंगाल में एनआरसी, डिटेंशन कैंप की अनुमति नहीं देंगे. हम किसी को भी बंगाल में लोगों के अधिकार छीनने की इजाजत नहीं देंगे. इसके लिए मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement