scorecardresearch
 
Advertisement

CAA के खिलाफ असम में 30 संगठनों का प्रदर्शन आज, CM ने चेताया, इस जिले में धारा 144 लागू

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 मार्च 2024, 9:28 AM IST

नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद देशभर से मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ बीजेपी इसे ऐतिहासिक फैसला बता रही है तो वहीं असम के 30 संगठन इसके विरोध में आज CAA की कॉपियां जलाने वाले हैं. राज्य के सीएम ने उनके लिए सख्त चेतावनी जारी की है.

Assam Assam

नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA देशभर में लागू हो चुका है. एक दिन पहले (11 मार्च) ही केंद्र की मोदी सरकार ने इसे लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. संसद के दोनों सदनों में बिल पास होने के बाद भी पिछले 4 साल (2019) से यह कानून लागू नहीं हो पा रहा था. लेकिन सोमवार को इसे लागू कर दिया गया. CAA लागू होने के बाद देशभर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी और उससे जुड़े संगठन इसे ऐतिहासिक फैसला बता रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस कानून के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है. आज हमारी नजर CAA लागू होने के बाद देशभर से सामने आ रहे रिएक्शंस पर रहेगी.

9:28 AM (11 महीने पहले)

शाहीन बाग-जामिया नगर में पुलिस का फ्लैग मार्च

Posted by :- akshay shrivastava

सीएए लागू होने के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अर्धसैनिक बलों के जवानों ने उत्तरपूर्वी हिस्सों, शाहीन बाग, जामिया नगर और अन्य संवेदनशील इलाकों में रात्रि गश्त और फ्लैग मार्च किया है. बता दें कि जब 11 दिसंबर 2019 को संसद में CAA बिल पारित किया गया था, तब दिल्ली सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए थे. इसमें 2019-2020 में महीनों तक सीएए विरोधी विरोध प्रदर्शन हुए, जामिया मिलिया इस्लामिया और शाहीन बाग इस आंदोलन का केंद्र था. 2020 की शुरुआत में इस मुद्दे पर शहर के पूर्वोत्तर हिस्सों में सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसमें 53 लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए थे.

8:24 AM (11 महीने पहले)

CAA News: CM का अल्टीमेटम- प्रदर्शन करने पर होगा एक्शन

Posted by :- akshay shrivastava

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CAA का विरोध करने वालों को सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करने से कोई हल नहीं निकलेगा. CAA  पर कानून पहले से ही संसद से पारित हो चुका है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि राजनीतिक दल बंद का आह्वान करते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है. 

8:16 AM (11 महीने पहले)

CAA Live News: असम के सोनितपुर में लगाई गई धारा 144

Posted by :- akshay shrivastava

असम के सोनितपुर जिले में कानून-व्यवस्था से जुड़ी संवेदनशील स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस को संदेह है कि यहां शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है. पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्व जिले की शांति में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं. 

क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित

1. पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी.

2. किसी भी पब्लिक प्लेस जैसे खेल के मैदान, सिनेमा हॉल और ऑडिटोरियम में बिना अनुमति के हथियार ले जाने पर रोक रहेगी.

3. मोटरसाइकिल, स्कूटर या किसी भी और दोपहिया वाहन पर केवल सिंगल सवारी ही सफर कर सकेंगे.

4. बिना अनुमति के चंदा इकट्ठा करने, लॉटरी या गिफ्ट कूपन बेचने पर भी रोक रहेगी.

5. पब्लिक प्लेस में लोगों के इकट्ठा होने, प्रदर्शन करने, जुलूस निकालने या नारेबाजी करने पर रोक रहेगी.

6. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक तेज आवाज में स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगा.

7. रात 10 बजे के बाद कहीं भी स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगा.

8:09 AM (11 महीने पहले)

CAA News: असम में 30 संगठन जलाएंगे CAA की कॉपी

Posted by :- akshay shrivastava

ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) और 30 अन्य संगठन आज असम के अलग-अलग जिलों में CAA की प्रतियां जलाएंगे. इससे पहले सोमवार को भी गुवाहाटी, बारपेटा, लखीमपुर, नलबाड़ी, डिब्रूगढ़ और तेजपुर सहित राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने CAA की प्रतियां जलाई थीं. 16-पक्षीय संयुक्त विपक्षी मंच पहले ही चरणबद्ध तरीके से आज राज्यव्यापी हड़ताल का ऐलान कर चुका है. 

Advertisement
Advertisement