गोवा के उत्तरी क्षेत्र अंजुना के डेमेलो वड्डो से संबंध रखने वाले शेन सेबस्टियन परेरा ने गोवा में भारतीय नागरिकता हासिल की है. पाकिस्तान के कराची में 4 अगस्त 1981 को जन्मे परेरा का परिवार कुछ महीनों बाद ही गोवा लौट आया था. उन्हें भारत आए 43 साल हो गए थे, जब उन्हें नागरिकता मिल पाई है. उन्होंने यहीं पर अपनी शिक्षा पूरी की. 2012 में परेरा ने भारतीय नागरिक मारिया ग्लोरिया फर्नांडिस से शादी की थी.
सेबस्टियन परेरा ने कहा, "मैं खुश हूं कि अब मैं भारतीय हूं." मंगलवार को सचिवालय में आयोजित समारोह में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने परेरा को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान की. यह प्रमाण पत्र नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 6बी और 5(1)(c) के अंतर्गत परेरा को भारतीय नागरिक के रूप में पंजीकृत होने की पुष्टि करता है.
यह भी पढ़ें: क्या सीएए के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई हो सकती है... झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा सवाल
2019 में सीएए के बाद किया नागरिकता के लिए आवेदन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, परेरा के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करना एक लंबी प्रक्रिया रही है. वे भारत में रहते हुए विदेशी आगमन पंजीयन कार्यालय (FRRO) में हर साल अपना वीजा रिन्यू करवाते थे. 2019 में CAA की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसके माध्यम से आवेदन किया.
मीडिया में रिपोर्ट्स से उन्हें यह जानकारी मिली कि एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक, जोसेफ परेरा, को भी भारतीय नागरिकता मिली है. इसके बाद उनका आवेदन तीन महीने में मंजूर हो गया, जिससे उन्होंने गोवा सरकार का आभार जताया.
सीएम प्रमोद सावंत ने दी नागरिकता मिलने की बधाई
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं शेन को बधाई देता हूं, वे इस कानून के अंतर्गत नागरिकता प्राप्त करने वाले दूसरे गोवावासी हैं. कई और आवेदन प्रक्रिया में हैं. यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं, ईसाइयों, सिखों, जैनों, पारसियों और बौद्धों को सहायता प्रदान करेगा."
यह भी पढ़ें: 'हमें असम में एक भी व्यक्ति की नागरिकता स्वीकार नहीं...' सीएए के विरोध में बोले अखिल गोगोई
इससे पहले, अगस्त महीने में जोसेफ परेरा को नागरिकता प्रदान की गई थी. मुख्यमंत्री सावंत ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का इस कानून को लागू करने के लिए आभार जताया.