कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 39 साल के कैब ड्राइवर मंजूनाथ ने अलग रह रही पत्नी के घर के आगे खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और अब नौबत तलाक की आ गई थी.
मृतक मंजूनाथ मूल रूप से तुमकुर का रहने वाला है और 2013 में उसे तुमकुर की के नयनराज से प्यार हो गया और दोनों ने अपने परिवार की सहमति से शादी कर ली. शादी के बाद 2016 से दोनों यहां बेंगलुरु में रह रहे हैं. उनका 9 साल का बेटा भी है. नयनराज एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. 2022 से दोनों के बीच पारिवारिक विवाद शुरू हो गया और वे अलग-अलग रहने लगे.
नयनराज ने अपने पति से तलाक लेने के लिए 2023 में अदालत का दरवाजा खटखटाया था और मामला माननीय अदालत में विचाराधीन है. पता चला है कि मृतक मंजूनाथ बार-बार नयनराज के घर पर आता था और कहता था- 'अब से मैं तुमसे किसी भी तरह से झगड़ा नहीं करूंगा. मैं तुम्हारा अच्छे से ख्याल रखूंगा. आओ हम दोनों अपने बेटे का साथ में ख्याल रखेंगे.' नयनराज उसकी ये बातें सुनना ही नहीं चाहती थी
23 जनवरी की सुबह 08:20 बजे मृतक मंजूनाथ फिर से पत्नी के घर पर पहुंचा और कहने लगा- अब से मैं तुम्हारे साथ ठीक रहूंगा,लेकिन नयनराज ने बिना दरवाजा खोले ही मना कर दिया.
इससे गुस्साया मंजूनाथ सुबह लगभग 11:00 बजे उसी जगह पर लौटा और खुद पर जव्लनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. हालांकि, मंजूनाथ की पत्नी नयनराज, सास निर्मला, चाचा राजू और नयनराज की बहन चिन्नू भी संदेह के घेरे में हैं. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की मांग करने वाली शिकायत मिलने के बाद, यूडीआर संख्या 04/2025 धारा 194(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है.