scorecardresearch
 

कैबिनेट कमेटियों में मंडाविया-स्मृति ईरानी-सिंधिया की एंट्री, जानिए क्या हुए बड़े बदलाव

मंत्रिमंडल में शामिल किए गए कुछ युवा नेता और प्रमोशन पाने वाले नेताओं को अब कैबिनेट की कमेटियों में भी जगह मिल गई है. इनमें भूपेंद्र यादव, सर्वानंद सोनोवाल, मनसुख मंडाविया समेत अन्य कई मंत्रियों का नाम शामिल है. 

Advertisement
X
कैबिनेट कमेटियों में नए चेहरों की एंट्री (फोटो: PTI)
कैबिनेट कमेटियों में नए चेहरों की एंट्री (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैबिनेट विस्तार के बाद अब कमेटियों में अहम बदलाव
  • सिंधिया, रिजिजू, स्मृति समेत कई युवाओं की एंट्री

केंद्रीय कैबिनेट (Centre Cabinet) में हाल ही में बदलाव और विस्तार के बाद अब कैबिनेट की कमेटियों (Cabinet Committee) में अहम बदलाव किया गया है. हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए कुछ युवा नेता और प्रमोशन पाने वाले नेताओं को अब कैबिनेट की कमेटियों में भी जगह मिल गई है. इनमें भूपेंद्र यादव, सर्वानंद सोनोवाल, मनसुख मंडाविया समेत अन्य कई मंत्रियों का नाम शामिल है. 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, अश्विनी वैष्णव, किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर जैसे युवा चेहरों को भी इस बार कैबिनेट की कमेटियों में जगह मिली है. बता दें कि रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर जैसे बड़े चेहरे कैबिनेट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब कमेटियों में नया बदलाव किया गया है. 

कौन किस कमेटी में हुआ है शामिल?

संसदीय मामलों (Parliamentary Affairs) की कैबिनेट कमेटी में अर्जुन मुंडा, विरेंद्र कुमार, किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर की एंट्री हुई है, इस कमेटी की कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथ में है.

Advertisement

जबकि पॉलिटिकल अफेयर्स (Political Affairs) से जुड़ी अहम कैबिनेट कमेटी में स्मृति ईरानी, सर्वानंद सोनोवाल, गिरिराज सिंह, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव की एंट्री हुई है, इस कमेटी की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है. 
 

इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ (Investment and growth) से जुड़ी हुई कैबिनेट कमेटी में नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव की एंट्री हुई है, ये कमेटी प्रधानमंत्री की अगुवाई में काम करती है.

रोजगार और स्किल से जुड़ी कमेटी में धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, हरदीप पुरी, आरसीपी सिंह की एंट्री हुई है, इसकी कमान भी प्रधानमंत्री के पास है. 

कैबिनेट में नियुक्ति, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. इस दौरान करीब तीन दर्जन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, करीब एक दर्जन मंत्रियों का प्रमोशन किया गया और कई मंत्रियों का विभाग बदला गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement