scorecardresearch
 

'परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म', कैबिनेट मीटिंग में PM मोदी ने दिया मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में आगामी बजट योजनाओं और चल रही परियोजनाओं पर विस्तृत प्रेजेंटेशन पेश की गई. पीएम मोदी ने "परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म" मंत्र पर जोर दिया और सरकार की पारदर्शिता और स्पीड को बनाए रखने का आश्वासन दिया.

Advertisement
X
कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए (file Photo: PTI)
कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए (file Photo: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक में आगामी बजट योजनाओं और पहले से चल रहीं परियोजनाओं की समीक्षा के लिए विस्तृत प्रेजेंटेशन पेश की गई. बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने 85 दिनों में मोदी सरकार द्वारा लिए गए 73 निर्णयों पर जानकारी दी. इनके अलावा, स्वास्थ्य मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय पर भी अहम प्रेजेंटेशन पेश किया गया.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 5 सितंबर को उन योजनाओं का जश्न मनाया जाएगा, जो 10 साल पूरे कर चुकी हैं. सभी मंत्रालयों से अपेक्षा की गई कि वे पहली 100 दिनों में की गई 10 महत्वपूर्ण कामों के बारे में जानकारी दें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी या नरेंद्र मोदी, कौन ज्यादा ताकतवर प्रधानमंत्री? देखें कंगना रनौत का जवाब

'परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म', पीएम ने दिया मंत्र

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपने 40 मिनट के संबोधन में "परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म" मंत्रों पर जोर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके निर्णयों को तेजी से सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने कड़ी मेहनत और समय पर काम पूरा किया है. अगली पांच सालों में भी यही स्पीड बरकरार रहेगी. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो हमने कहा है, वो हमने किया है. यह जनता से दी गई गारंटी है और इसे हम निरंतर आपके भरोसे पर कायम रखेंगे."

यह भी पढ़ें: जेलेंस्की से मीटिंग, बाइडेन और पुतिन से बात... क्या रूस-यूक्रेन को बातचीत की टेबल पर लाने की कोशिश कर रहे PM मोदी?

Advertisement

2047 तक विकसित भारत का भी प्लान तैयार!

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस विकास यात्रा के लिए किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई विकास योजनाएं पहले से ही चल रही हैं. पीएम ने एक हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "यह सिर्फ एक छोटी खुराक है, मुझे उम्मीद है कि सभी हमारे काम करने के इस तेज़ी भरे तरीके के आदी हो जाएंगे." प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार के पास देश को 2029 तक आगे ले जाने का स्पष्ट रोडमैप है, साथ ही 2047 तक विकसित भारत का भी प्लान तैयार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement