scorecardresearch
 

शिवलिंग हटाने का फैसला लिखते वक्त बेहोश हुए असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जज ने जल्दबाजी में बदला अपना ऑर्डर

Shivalinga News: विवादित जमीन से शिवलिंग को हटाए जाने का फैसला रिकॉर्ड करने के दौरान असिस्टेंट रजिस्ट्रार अचानक बेहोश हो गए. उधर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार का हाल देख हाईकोर्ट के जस्टिस ने भी अपना फैसला बदल दिया. अब मामला निचली अदालत में भेज दिया गया है.

Advertisement
X
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बदला अपना फैसला. (फाइल फोटो)
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बदला अपना फैसला. (फाइल फोटो)

कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस जॉय सेनगुप्ता ने एक मामले में फैसला सुनाया कि विवादित जमीन से शिवलिंग को हटाया जाना चाहिए. लेकिन उस शिवलिंग को बेदखल करने का फैसला दर्ज करते वक्त असिस्टेंट रजिस्ट्रार अचानक बेहोश हो गए. उन्हें कोर्ट के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उधर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार का हाल देख जस्टिस ने भी अपना फैसला बदल दिया.  

Advertisement

कोर्ट सूत्रों के मुताबिक, मुर्शिदाबाद के बेलडांगा स्थित खिदिरपुर निवासी सुदीप पाल और गोविंद मंडल के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. पिछले साल मई में विवाद हाथापाई की नौबत तक पहुंच गया था. कथित तौर पर इसके बाद गोविंदा ने विवादित जमीन पर रातो-रात एक शिवलिंग की स्थापना कर दी. सुदीप ने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. हालांकि, जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो सुदीप ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामला दायर किया.

याचिकाकर्ता सुदीप पाल के वकील तरुणज्योति तिवारी ने कोर्ट को बताया कि गोविंदा ने जानबूझकर विवादित जमीन पर शिवलिंग स्थापित किया था. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए.

गोविंदा के वकील मृत्युंजय चट्टोपाध्याय ने जज से कहा, ''मेरे मुवक्किल ने शिवलिंग की स्थापना नहीं की, बल्कि शिवलिंग स्वयं जमीन से निकला है. दोनों तरफ की बहस सुनने के बाद जस्टिस जॉय सेनगुप्ता ने इसे जमीन से हटाने का आदेश दिया. न्यायाधीश के इसी फैसले को रिकॉर्ड  करते समय अचानक असिस्टेंट रजिस्ट्रार विश्वनाथ राय बेहोश होकर गिर पड़े. यह देख जस्टिस ने भी अपना फैसला बदल दिया और कहा कि यह मामला निचली अदालत में सिविल केस के माध्यम से चलाया जाए.  

Advertisement

बहरहाल, सावन माह में जहां चारों ओर शिव के मस्तक पर जल चढ़ाने का दौर चल रहा है. ऐसे समय में कलकत्ता उच्च न्यायालय को शिवलिंग को बेदखल करने के फैसले को दर्ज करने में परेशानी का सामना करते देख हर कोई चकित है.  

Advertisement
Advertisement