scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के मामले में NIA जांच के आदेश, शुभेंदु अधिकारी ने की थी मांग

रामनमी के दौरान बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने एनआईए जांच के आदेश दिए हैं. अदालत ने राज्य की पुलिस को दो हफ्ते के अंदर इस जांच से जुड़े कागजात एनआईए को सौंपने के आदेश दिए हैं. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में एनआईए जांच की मांग की थी.

Advertisement
X
रामनवमी के दौरान सुलगे हावड़ा शहर की तस्वीर (फोटो- फाइल)
रामनवमी के दौरान सुलगे हावड़ा शहर की तस्वीर (फोटो- फाइल)

कलकत्ता हाई कोर्ट ने रामनवमी के दौरान हावड़ा, हुगली और डालखोला में हुई हिंसा के मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जांच के आदेश दिए हैं. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य पुलिस को 2 सप्ताह के अंदर जांच से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है. बता दें कि भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने एक जनहित याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा की एनआईए जांच की मांग की थी.

Advertisement

बंगाल में पहली हिंसा हावड़ा के शिबपुर में हुई थी. यहां दो समुदायों में झड़प के बाद हिंसा हुई. इसमें पत्थरबाजी भी हुई. इसके बाद वहां कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आंसू गैस की मदद से लोगों को वहां से हटाया. शिबपुर का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ लोग छत से पत्थर फेंकते दिखाई दिए थे.

डालखोला में हो गई थी शख्स की मौत

हिंसा का दूसरा मामला डालखोला (उत्तर दिनाजपुर जिले) में सामने आया था. यह इलाका इस्लामपुर शहर में आता है, जो कि मुस्लिम बहुल है. यहां एक शख्स की मौत हो गई थी, वहीं पुलिस अधीक्षक समेत कई जख्मी भी हुए थे. यहां रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. बाद में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया था, लेकिन तबतक एक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं 5 से 6 पुलिसवाले जख्मी हो गए थे. बाद में पुलिस ने बताया था कि युवक की मौत हिंसा के दौरान हार्ट अटैक से हुई थी.

Advertisement

ममता ने लगाया था रूट बदलने का आरोप

हावड़ा की हिंसा पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान भी आया था. उन्होंने हिंसा के लिए जुलूस निकाल रहे हिंदू पक्ष को ही जिम्मेदार बताया था. वह बोलीं थीं कि पहले ही चेताया गया था कि मुस्लिम बहुल इलाके में जुलूस ना निकाला जाए. ममता ने यह भी आरोप लगाया था कि जुलूस का रूट बदला गया था. ममता ने यह भी कहा कि बीजेपी मुस्लिम इलाकों को टारगेट कर रही है, जिसमें हावड़ा और इस्लामपुर भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement