scorecardresearch
 

कलकत्ता HC का अनुब्रत मंडल की बेटी, रिश्तेदार को समन, शिक्षक भर्ती घोटाले में किया तलब

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बाद शिक्षक भर्ती घोटाले की आंच अब टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के परिवार तक पहुंच गई है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में अब उनकी बेटी और 5 अन्य रिश्तेदारों को समन भेजा है. मंडल पहले ही पशु तस्करी से जुड़े एक मामले में घिरे हुए हैं.

Advertisement
X
अनुब्रत मंडल (फाइल फोटो)
अनुब्रत मंडल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पशु तस्करी मामले में घिरे हैं अनुब्रत मंडल
  • बिना परीक्षा पास किए नौकरी मिलने के आरोप

कलकत्ता हाईकोर्ट ने अनुब्रत मंडल की बेटी और 5 अन्य रिश्तेदारों को शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में तलब किया है. सभी को गुरुवार सुबह उच्च न्यायालय में पेश होने का समन भेजा गया है. जस्टिस अभिजीत गांगुली की एकल पीठ ने बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) को आदेश दिया है कि वह कल सुबह तक सभी का कोर्ट में पेश होना सुनिश्चित करें.

Advertisement

अनुब्रत मंडल टीएमसी के बड़े नेता हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी अनुब्रत मंडल पार्टी के बीरभूम जिलाध्यक्ष हैं. आरोप है कि उनके परिवार के 6 सदस्यों को TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास किए बिना ही स्कूल टीचर की नौकरी मिल गई. अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल मौजूदा समय में कलिकापुर प्राइमरी स्कूल में टीचर के तौर पर कार्य कर रही हैं. 

इसे लेकर वकील फिरदौस शमीम ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. कलकत्ता हाईकोर्ट याचिका पर सुनवाई के बाद सुकन्या मंडल और पांच अन्य को तलब किया है.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ईडी पहले से एक अलग जांच कर रही है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही राज्य सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. दोनों इस वक्त ईडी की हिरासत में हैं. वहीं इस मामले में ईडी ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के अलावा ज्वेलरी, फर्जी कंपनियों के दस्तावेज इत्यादि बरामद किए हैं.

Advertisement

जबकि अनुब्रत मंडल के खिलाफ सीबीआई (CBI) सीमापार पशु तस्करी के एक मामले की जांच भी कर रही है. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अनुब्रत मंडल को 10 दिन की रिमांड पर भेज चुकी है.

(रिपोर्ट : राजेश साहा)


Advertisement
Advertisement