scorecardresearch
 

सुरक्षा कारणों से रद्द हुई दिल्ली से कालीकट जाने वाली इंडिगो फ्लाइट, कंपनी ने मांगी माफी

एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के मुताबिक, जब इंडिगो की उड़ान 11L रनवे पर थी, तो अमृतसर से आने एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने समानांतर रनवे 11R पर "बॉल्क-लैंडिंग" की.

Advertisement
X
इंडिगो फ्लाइट (फाइल फोटो)
इंडिगो फ्लाइट (फाइल फोटो)

22 मई को दिल्ली से कालीकट जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट 6E5913 को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) द्वारा सुरक्षा चिंताओं के बारे में सचेत किए जाने के बाद रद्द कर दिया गया. इस फ्लाइट को शाम 7.10 बजे प्रस्थान करना था, वह एयरपोर्ट के रनवे पर थी और उड़ान भरने के लिए तेजी से बढ़ रही थी, इसी बीच एटीसी ने फ्लाइट को रद्द करने का निर्देश दे दिया. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के मुताबिक, जब इंडिगो की उड़ान 11L रनवे पर थी, तो अमृतसर से आने एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने समानांतर रनवे 11R पर "बॉल्क-लैंडिंग" की. इसके बाद सुरक्षा उपाय के तौर पर एटीसी ने फ्लाइट रद्द करने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: बस 2 मिनट का फ्यूल और हवा में था विमान... इंडिगो की अयोध्या से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बड़ी लापरवाही

IndiGo ने अपने बयान में कहा कि इसके बाद हमारी टीम ने देरी को कवर करने के लिए यात्रियों को दूसरी फ्लाइट ट्रांसफर किया. हम अपने यात्रियों के साथ हुई किसी भी असुविधा के लिए माफी चाहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement