scorecardresearch
 

'ट्रूडो के चेहरे पर तनाव है क्या, कनाडा में चुनाव है क्या...', अभिषेक मनु सिंघवी ने कनाडाई PM पर कसा तंज

पिछले दिनों भारत ने कनाडा के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है और उन्हें शनिवार 19 अक्टूबर को रात 12 बजे से पहले भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. भारत ने ये फैसला खालीस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड की जांच में कनाडा के द्वारा भारतीय हाई कमिश्नर और डिप्लोमेट्स को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट के रूप में जोड़ने के बाद लिया है.

Advertisement
X
कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो (तस्वीर: AP)
कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो (तस्वीर: AP)

पिछले कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच तनातनी की खबरें आ रही हैं. अब इस मसले पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कनाडा पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है. हाल ही में भारत ने कनाडा के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है और उन्हें शनिवार 19 अक्टूबर को रात 12 बजे से पहले भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. भारत ने ये फैसला खालीस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड की जांच में कनाडा के द्वारा भारतीय हाई कमिश्नर और डिप्लोमेट्स को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट के रूप में जोड़ने के बाद लिया है. 

Advertisement

अभिषेक मनु सिंघवी ने क्या कहा?

कनाडा और भारत के बीच चल रही उठापटक के बीच अभिषेक मनु सिंघवी ने कुछ पोएटिक लाइनें पोस्ट करते हुए करते हुए जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया है. उन्होंने मशहूर शायर राहत इंदौरी की शायरी की कॉपी करते हुए कुछ लाइनें लिखीं.

अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी पोस्ट में लिखा...

ट्रुडो के चेहरे पर बहुत तनाव है क्या?
कुछ पता करो कनाडा में चुनाव है क्या?
खौफ़ बिखरा है कनाडाई चमचों में,
खालिस्तानी सम्त का दबाव है क्या?

ये रही असली पंक्तियां...

सरहदों पर बहुत तनाव है क्या,
कुछ पता तो करो चुनाव है क्या,
खौफ बिखरा है दोनों सम्तो में,
तीसरी सम्त का दबाव है क्या.

- डाॅ. राहत इंदौरी 

यह भी पढ़ें: 'नया मुर्गा ज्यादा बांग देता है...', रवनीत बिट्टू को लेकर बोले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

Advertisement

कनाडा ने भारत पर क्या आरोप लगाया था?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल संसद में भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े आरोप लगाए थे. इन आरोपों के ठीक एक साल बाद ट्रूडो ने एक बार फिर भारत सरकार पर लगाए इन आरोपों को दोहराया लेकिन बुधवार को वह अपने बयान से पलटते नजर आए. उन्होंने कहा, "हम पर्दे के पीछे से इस मामले पर भारत सरकार से सहयोग करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उन्होंने हमसे कहा कि हमारे खिलाफ आपके पास जो सबूत हैं, वह हमें मुहैया कराएं."
 

Live TV

Advertisement
Advertisement