scorecardresearch
 

कनाडा को लेकर जयशंकर और ब्लिंकन के बीच हुई बात? सवाल पर ये बोला अमेरिका

कनाडा को लेकर भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर और यूएस के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच बातचीत हुई या नहीं, इसके जवाब में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता नहीं थी. इसलिए इस मीटिंग में ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई.

Advertisement
X
अमेरिका और भारत के विदेश मंत्री (फाइल फोटो)
अमेरिका और भारत के विदेश मंत्री (फाइल फोटो)

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जबसे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया है, तबसे दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दोनों देशों ने अपने-अपने यहां से उच्चायुक्तों को निकाल दिया है. इसके अलावा ट्रूडो अलग-अलग मंचों पर भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं भारत के विदेश मंत्री इस समय UNGA की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका गए हुए हैं. इस बीच जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी बात की है. 

Advertisement

जब अमेरिका के विदेश प्रवक्ता से सवाल पूछा गया कि क्या दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच कनाडा विवाद को लेकर चर्चा हुई तो इस पर मैथ्यू मिलर ने कि यह द्विपक्षीय मीटिंग नहीं थी. इसमें कई देशों के विदेश मंत्री शामिल थे.  

इसके अलावा मिलर ने अपनी बात को फिर से दोहराते हुए कहा कि हमने भारतीय समकक्षों से बातचीत की है और कनाडाई जांच में पूरा सहयोग करने का आग्रह किया है. यूएस विदेश प्रवक्ता ने कहा, "जैसा कि हमने स्पष्ट कर दिया है, हमने इसे उठाया है. हमने इस पर अपने भारतीय काउंटर से बातचीत की है और उन्हें कनाडाई जांच में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है और हम उन्हें सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे." 

निज्जर की हत्या: भारत से तनाव पर कनाडा के समर्थन में अब क्या बोला अमेरिका?

Advertisement

अमेरिका ने पहले क्या कहा था? 

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों से चिंतित हैं. हम कनाडाई सहयोगियों के साथ निकट संपर्क में हैं. मिलर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारा मानना है कि यह महत्वपूर्ण घटना है. कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए. हमने सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर भारत सरकार से कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है.  

एंटनी ब्लिंकन ने पहले क्या कहा था? 

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस मामले में कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में अमेरिका भारी चिंतित है और वाशिंगटन इस मुद्दे पर ओटावा के साथ बारीकी से कॉर्डिनेट कर रहा है. इस मामले में अमेरिका जवाबदेही देखना चाहता है. शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर सीधे भारत सरकार से बातचीत की है और सबसे उपयोगी बात इस जांच को पूरा करना होगा.  

इंडिया-कनाडा टेंशन में कम 'खेल' नहीं कर रहा है अमेरिका, ट्रूडो को दी थी खुफिया रिपोर्ट!

ट्रूडो के बयान पर भारत का जवाब  

Advertisement

इससे पहले ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा ने निज्जर की हत्या पर "कई सप्ताह पहले" सबूत भारत के साथ साझा किए थे. उन्होंने कहा कि कनाडा चाहता है कि वह नई दिल्ली इस गंभीर मामले में तथ्यों को स्थापित करने के लिए ओटावा की जांच में सहयोग करे. वहीं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने कहा, कनाडा द्वारा इस मामले किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है. हमने बहुत स्पष्ट कर दिया है कि हम किसी भी विशिष्ट जानकारी को देखने के इच्छुक हैं.  

जयशंकर ने लगाई फटकार तो कनाडा देने लगा लोकतंत्र की दुहाई, UN में कहा- विदेशी दखल से खतरा

निज्जर की हत्या के बाद मचा बवाव  

कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की गोलीबारी में मौत हो गई थी, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसके पीछे भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया था. इसके बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. निज्जर भारत की ओर से घोषित आतंकवादी था. 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर उसकी हत्या हो गई थी. हालांकि, भारत ने आरोपों को खारिज कर दिया, उन्हें "बेतुका" और "प्रेरित" बताया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement