अमेरिका के होने वाले नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान ने तीन देशों की नींद उड़ा दी है. चीन, मैक्सिको और कनाडा तीनों को ही भारी भरकम टैरिफ लगने की चिंता खाए जा रही है. कनाडा में तो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को उनके ही पुराने साथी निशाने पर ले रहे हैं. ऐसे में ट्रूडो ने अपने कनाडा के अलग-अलग प्रातों के प्रमुख के साथ बैठक की है. इस मीटिंग में ट्रूडो ने कहा कि ट्रम्प की टैरिफ लगाने की धमकी के खिलाफ हमें एकजुट रहना चाहिए.
ट्रूडो ने अमेरिकी संबंधों के सिलसिले में 10 प्रांतों के प्रीमियर से बातचीत की. मीटिंग में इस बात का भी जिक्र हुआ कि ट्रूडो की लिबरल सरकार को ट्रम्प प्रशासन से निपटने का चार साल का अनुभव है. उन्होंने कहा,'यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसके लिए हमें पता है कि इसमें कुछ हद तक काम करना होगा और हम यही करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी इस पर मिलकर काम करें.'
कनाडा की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बुरा असर
बता दें कि 25 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा और मैक्सिको से होने वाले इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि वे ड्रग्स, विशेष रूप से फेंटेनाइल और सीमा पार करने वाले प्रवासियों पर लगाम नहीं लगाते. इस तरह के टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा, जो संयुक्त राज्य अमेरिका को सभी वस्तुओं के निर्यात का 75% भेजता है.
अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं अपराध
दरअसल, ट्रंप का मानना है कि हजारों की संख्या में लोग मेक्सिको और कनाडा की सीमा से अमेरिका में दाखिल हो रहे हैं. अमेरिका में इस समय क्राइम का स्तर बहुत अधिक है. इसलिए ट्रंप ने कहा है कि 20 जनवरी को उनके आदेशों में एक आदेश ये भी होगा कि मेक्सिको और कनाडा से अमेरिका में आयात हो रहे सभी उत्पादों पर 25 फीसदी का शुल्क लगेगा.