scorecardresearch
 

मनी लॉन्ड्रिंग केस: जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल को मिली 2 महीने की जमानत

पिछले दिनों एक स्पेशल कोर्ट ने गोयल को जमानत देने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्हें अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भर्ती होने और इलाज करवाने की अनुमति दी थी. इसके बाद गोयल ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने की मांग की थी.

Advertisement
X
जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल (फाइल फोटो)
जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल (फाइल फोटो)

बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने केनरा बैंक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज (Jet Airways) के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) दो महीने की अंतरिम जमानत दे दी है. नरेश को यह जमानत मेडिकल आधार पर मिली है. जस्टिस एनजे जमादार की बेंच ने कहा कि गोयल को एक लाख रुपये का भुगतान करना होगा और स्पेशल कोर्ट की अनुमति के बिना मुंबई नहीं छोड़ेंगे. जस्टिस जमादार ने कहा, "आवेदक (गोयल) को दो महीने के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा. वह लगाई गई सभी शर्तों का पालन करेंगे."

Advertisement

अदालत ने गोयल को अपना पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है. नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कोर्ट मेडिकल और मानवीय आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी क्योंकि वह और उनकी पत्नी अनीता गोयल दोनों को कैंसर की बीमारी हैं.

पिछले दिनों निचली अदालत ने किया था इनकार

इस साल फरवरी में एक स्पेशल कोर्ट ने गोयल को जमानत देने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्हें अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भर्ती होने और इलाज करवाने की अनुमति दी थी. निचली अदालत ने इस साल मार्च में औपचारिक रूप से जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद गोयल ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने की मांग की थी.

Advertisement

गोयल के वकील हरीश साल्वे और आबाद पोंडा के साथ-साथ अमीत नाइक ने कोर्ट से मानवीय आधार पर मामले पर विचार करने की गुजारिश की थी. ईडी के वकील हितेन वेनेगांवकर (Hiten Venegaonkar) और आयुष केडिया (Aayush Kedia) ने जमानत का कड़ा विरोध किया था और कहा था कि अगर उनके अस्पताल में भर्ती होने की अवधि बढ़ा दी गई तो कोई समस्या नहीं होगी.

वेनेगांवकर ने कहा था कि कोर्ट उनके अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि को चार हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है और फिर उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए एक नई मेडिकल रिपोर्ट मांग सकती है.

यह भी पढ़ें: Naresh Goyal: 300 रुपये की नौकरी से जेट एयरवेज तक की उड़ान, अब जज से गुहार... अर्श से फर्श पर आए नरेश गोयल की कहानी

सितंबर 2023 में हुई थी गिरफ्तारी

हालांकि, हरीश साल्वे ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ने के अलावा, गोयल का मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं है. उनको प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सितंबर 2023 में इस आरोप के साथ गिरफ्तार किया था कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग की थी और केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 538.62 करोड़ रुपये के लोन की हेराफेरी की थी.

नरेश की पत्नी, अनीता गोयल को नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था, जब ईडी ने मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल की थी. उनकी उम्र और मेडिकल कंडीशन को देखते हुए उसी दिन स्पेशल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement