scorecardresearch
 

टू व्हीलर के लिए बना था कर्नाटक में सस्पेंशन ब्रिज, चढ़ा दी कार, देखें वीडियो

कर्नाटक के उत्तर कन्नड जिले से संकरे सस्पेंशन ब्रिज पर कार चढ़ाने की घटना की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पैदल यात्रियों और दो पहिया वाहनों के निकलने के लिए एक संकरा सस्पेंशन ब्रिज बनाया गया है. मगर, इस पर एक शख्स कार लेकर घुस गया. उसे देखकर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को सूचना दी.

Advertisement
X
पुल के ऊपर कार देखकर लोगों ने स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी.
पुल के ऊपर कार देखकर लोगों ने स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी.

गुजरात के मोरबी पुल हादसे की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. लापरवाही की वजह से 135 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 170 से अधिक लोगों को बचाया गया है. इसी बीच कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से संकरे सस्पेंशन ब्रिज पर कार चढ़ाने की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पैदल यात्रियों और दो पहिया वाहनों के निकलने के लिए एक संकरा सस्पेंशन ब्रिज बनाया गया है.

Advertisement

मगर, हैरानी की बात यह है कि इस पर एक शख्स कार लेकर घुस गया. उसे देखकर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को सूचना दी और साथ ही कार ड्राइवर को कार वापस करने की चेतावनी दी. बताया जा रहा है कि कार चलाने वाले को यहां की जानकारी नहीं थी. उसने बाइक को पुल से गुजरते हुए देखा, तो सोचा कि पुल से कार भी निकल जाएगी. 

यहां देखें वीडियो... 

 

मगर, पुल संकरा होने की वजह से आगे जाकर कार उसमें फंस गई. बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर स्थानीय नहीं है. उसे इस बारे में जानकारी नहीं थी कि इस पुल से कार नहीं निकलती है. इसी तरह की घटनाओं की वजह से बड़े हादसे हो जाते हैं. 
 
मोरबी पुल में 100 की क्षमता थी, मौजूद थे 500 लोग 

Advertisement

बताते चलें कि रविवार को गुजरात में मोरबी सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था. इस पुल की क्षमता 100 लोगों की थी. मगर, जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें दिख रहा है कि पुल पर उस समय 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. वे पुल को हिला रहे थे. इसकी वजह से पुल को बांधे रखने वाले मोटे तार टूट गए और देखते ही देखते चीख पुकार मच गई. 

रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें तुरंत लगा दी गई थीं. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गई है.

मोरबी हादसे में 9 लोग गिरफ्तार 

मोरबी हादसे में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई नवीनचंद्र भाई पारेख, एक और मैनेजर नवीन भाई मनसुख भाई दवे, टिकट क्लर्क मनसुख भाई वालजी भाई टोपिया, टिकट क्लर्क मदनभाई लाखा भाई सोलंकी, ब्रिज रिपेयरिंग कॉन्ट्रेक्टर प्रकाशभाई लालजी भाई परमार और एक और कॉन्ट्रेक्टर देवांग भाई लालजी भाई परमार शामिल हैं. इसके अलावा 3 सिक्योरिटी गार्ड्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement