scorecardresearch
 

Karnataka: एक KM तक ट्रक के नीचे फंसी कार, पिटने के डर से ड्राइवर ने नहीं लगाया ब्रेक, Video

कर्नाटक में सड़क हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां एक गाड़ी ट्रक के नीचे फंस गई और ट्रक ड्राइवर करीब एक किलोमीटर तक उसे घिसटाते हुए ले गया. लोगों ने उसे कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उसे एक किलोमीटर तक नहीं रोक सके. हालांकि, बाद में ट्रक वाले ने ट्रक रोक दिया.

Advertisement
X
कर्नाटक के उडुपी में ट्रक के नीचे फंसकर घिसटती रही कार.
कर्नाटक के उडुपी में ट्रक के नीचे फंसकर घिसटती रही कार.

कर्नाटक के उडुपी से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ट्रक चालक ट्रक को बेहद तेजी से चला रहा है और उस ट्रक के नीचे एक कार फंसी हुई है. कुछ लोग ट्रक के ठीक बाजू से गाड़ी चालकर ड्राइवर को रुकने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह ट्रक रोकने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कार, ट्रक से टकरा गई थी. टक्कर के बाद कार का चेसिस ट्रक के नीचे फंस गया. इसके बाद भी ट्रक चालक बिना रुके ट्रक को करीब एक किलोमीटर तक चलाता रहा और कार नीचे फंसकर घिसटती रही. हादसे का शिकार हुई सैंट्रो कार सागरा से मैंगलोर की तरफ जा रही थी.

दरअसल, दुर्घटना के कारण ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से घबरा गया था. इस घबराहट में ही वह और तेजी से ट्रक चलाने लगा. हालांकि, उसे पता नहीं चल पाया था कि एक कार ट्रक के नीचे हादसे के बाद से फंसी हुई है. हादसे के बाद ड्राइवर डर गया कि कहीं लोग उसे रोककर पीटने ना लगें. हालांकि, लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे करीब एक किलोमीटर बाद रोक लिया.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी वाहन ने हादसा हो जाने के बाद भी किसी को इतनी लंबी दूरी तक घसीटा है. इससे पहले कानपुर में रोंगटे खड़े करने वाली घटना हुई थी. यहां पर एक महिला को कार से 50 मीटर तक घसीटा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. महिला का कार से घसीटा जाना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ था. जूस का ठेला लगाने वाली महिला का कसूर केवल इतना था कि उसने इलाके के दबंग को वसूली देने से मना कर दिया था.

Advertisement

पीड़ित बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. दरअसल, कानपुर के नजीराबाद थाने इलाके की रहने वाली जयमंती देवी मरियमपुर हॉस्पिटल के पास जूस का ठेला लगाती थीं. पास ही मनोज नाम का युवक भी फलों का ठेला लगाता था. मनोज दबंगई दिखाते हुए अस्पताल के पास ठेला लगाने वाले लोगों से वसूली करता था.

मनोज हर हफ्ते जयमंती से भी वसूली की रकम मांगता था, लेकिन जयमंती मना कर दिया करता थी और उससे डरती भी नहीं थी. 8 मई की रात को जयमंती ठेला बंद करके घर की तरफ जा रही थी तब मनोज सफेद रंग कार में अपने कुछ साथियों के साथ जयमंती के पीछे-पीछे आया. फिर उसने जयमंती को पीछे से टक्कर मार दी.

आरोपी का इससे भी मन नहीं भरा तो वह जयमंती को से घसीटता हुआ 50 मीटर तक ले गया. आस-पास के लोगों ने जब जयमंती को कार में फंसा हुआ देखा तो शोर मचाया और मनोज को रोका. लोगों ने जैसे ही कार में फंसी जयमंती को बाहर निकाला तो मनोज कार सहित मौके से फरार हो गया था.

(रिपोर्ट: अनघा)

Advertisement
Advertisement